Pratapgarh News : डॉक्टर को लूटने वाले अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

UPT | अस्पतपाल में पहुंची पुलिस

Aug 29, 2024 22:30

प्रतापगढ़ पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इस महीन में बुधवार देर रात हुई पांचवी मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाशों ने...

Pratapgarh News :  प्रतापगढ़ पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इस महीन में बुधवार देर रात हुई पांचवी मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाशों ने इलाज के बहाने डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर लूट की थी। थाना रानीगंज पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को दबोचा है। लुटेरे अन्तर्जनपदीय गैंग के अन्य चार बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मुठभेड़ में पकड़े गये बदमाशों के पास से तमंचे और वारदातों में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं और आसपास के जनपदों में भी आपराधिक वारदातें करते हैं। 
 
घटनाक्रम के मुताबिक, बीती रात दुर्गागंज बाजार में खड़ी पुलिस को मुखबिर से 23 अगस्त की रात डॉक्टर के यहां लूट करने वाले बदमाशों के बारे में सूचना मिली, जिस पर एक्शन में आई थाना रानीगंज पुलिस और स्वाट टीम शेखूपुर नहर पटरी के पास जाकर मुस्तैद हो गये। रात करीब ढाई बजे एक मोटरसाइकिल सिकंदरा की तरफ से आती हुई दिखी तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर मोटरसाइकिल सवार हड़बड़ाहट में बाइक मोड़कर वापस भागने लगे। इस दौरान बाइक असंतुलित होकर गिर गई। खुद को फंसता देख बदमाशों ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई और खुद के बचाव में पुलिस ने जब फायर किया तो बदमाशों के पैर में गोली लग गईं। 
आसपास के क्षेत्रों में रेकी कर लूट की घटनाओं को देते हैं अंजाम
बदमाशों की पहचान अज्जू उर्फ शीतला प्रसाद सरोज उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र हीरालाल सरोज निवासी ग्राम देवगलपुर थाना मऊआईमा जनपद प्रयागराज तथा दूसरे बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामिया बदमाश सौरभ गौतम उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र हंसराज उर्फ मन्नू निवासी ग्राम तवकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम दोनों ने अंकित पासी पुत्र सुनील पासी निवासी करकटेपुर थाना बहरिया जनपद प्रयागराज व सचिन यादव उर्फ अनुज यादव पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी देल्हूपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का एक गिरोह बनाया है। चारों मिलकर आस पास के क्षेत्रों में रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

 23 अगस्त को दवाखाना में लूट की थी
बदमाशों ने बताया कि चारों ने मिलकर दमदम के पास परिहार चौराहे पर स्थित तिवारी डॉक्टर के दवाखाना में 23 अगस्त को लूट की थी। इसके पहले अप्रैल माह में अज्जू उर्फ शीतला प्रसाद सरोज, सचिन यादव, विनीत कुमार पुत्र धर्म प्रकाश निवासी बड़ौरा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज व रोशन उर्फ रोशनलाल पुत्र कल्लूराम निवासी द्वारिका थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ने मिलकर अप्रैल महीने में दुर्गागंज के पास फाईनेन्स कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की घटना को अंजाम दिये थे। घायल बदमाशों को पुलिस ने सीएचसी रानीगंज भेजा। पुलिस सचिन, अंकित, विनीत व रोशन की तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अन्तर्जनपदीय बदमाश हैं, जिनके आपराधिक इतिहास को अन्य जनपदों से खंगाला जा रहा है।

Also Read