महाकुंभ में लगेंगे 2.71 लाख पौधे : 18 सड़कों के किनारे होंगी हरित पट्टीकाएं, 29 करोड़ का बजट

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 05, 2024 14:39

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी 2025 से आरंभ होने वाले महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार महाकुंभ को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और हरित स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है...

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी 2025 से आरंभ होने वाले महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार महाकुंभ को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और हरित स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें सभी संबंधित विभाग अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। इस बार महाकुंभ को 'हरित कुंभ' का स्वरूप देने के उद्देश्य से कुंभ क्षेत्र को पॉलीथीन मुक्त रखने की योजना बनाई गई है। इसके तहत, मेले के भीतर प्लास्टिक के उपयोग पर सख्त पाबंदी रहेगी। साथ ही कुंभ क्षेत्र के बाहरी इलाकों में हरित पट्टिकाओं का विकास किया जा रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस योजना का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है, बल्कि इसे एक स्थायी और पर्यावरण-संवेदनशील आयोजन बनाना भी है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं को गूगल नेविगेशन से मिलेगी मदद, संगम तक पहुंच होगी आसान

1.49 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा 
महाकुंभ 2025 के आयोजन में प्रयागराज को स्वच्छता का एक आदर्श शहर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं। स्वच्छता और पर्यावरण के इस संकल्प को पूरा करने के लिए वन विभाग, नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण एक बड़े पौधरोपण अभियान में जुटे हुए हैं। इस अभियान के अंतर्गत कुल 2 लाख 71 हजार पौधे लगाए जाने की योजना बनाई गई है। प्रयागराज के प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार के अनुसार, वन विभाग ने 29 करोड़ रुपये के बजट से 1.49 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इस परियोजना में सरस्वती हाईटेक सिटी के 20 हेक्टेयर क्षेत्र में 87 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं, जहां विशेष रूप से सब्जी ब्लॉक में सघन पौधरोपण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत छोटे और बड़े दोनों प्रकार के पौधे रोपे जा रहे हैं।



नगर निगम और विकास प्राधिकरण को सौंपी जिम्मेदारी
प्रयागराज में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के तहत वन विभाग ने शहर की सड़कों के दोनों तरफ पौधरोपण का अभियान शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत, शहर में आने वाली 18 प्रमुख सड़कों पर सघन पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें लगभग 50 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सड़कों के किनारे कदम्ब, नीम, अमलताश जैसे वृक्षों का चयन किया गया है, जो न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचाएंगे बल्कि सड़क की सुंदरता भी बढ़ाएंगे। इसके अलावा, शहर के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। शहर के भीतर हरित पट्टिकाओं के विकास की जिम्मेदारी नगर निगम प्रयागराज और प्रयागराज विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की सहायता के लिए विशेष ट्रैक सूट में दिखेंगे ड्राइवर, नाविक और गाइड

Also Read