प्रयागराज में पेंशनरों को मिली राहत : घर पर ही बनेगा जीवन प्रमाण पत्र, डाक विभाग चलाएगा विशेष अभियान

UPT | Digital Life Certificate

Nov 02, 2024 13:58

यह सेवा एक नवंबर से लागू होगी, जब सभी पेंशनरों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। अब पेंशनर अपने घर पर ही यह सर्टिफिकेट बना सकेंगे...

Short Highlights
  • पेंशनरों के लिए बड़ी सुविधा
  • घर बैठे मिलेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
  • डाक विभाग चलाएगा विशेष अभियान
     
Prayagraj News : डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने पेंशनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की एक नई सुविधा शुरू की है। यह सेवा एक नवंबर से लागू होगी, जब सभी पेंशनरों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। अब पेंशनर अपने घर पर ही यह सर्टिफिकेट बना सकेंगे, जिसके लिए डाकिया उनके दरवाजे पर आएगा। यह सुविधा पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सहयोग से तैयार की गई है और इसे प्रयागराज सहित 800 शहरों और कस्बों में लागू किया जाएगा।

क्या है डीएलसी?
बता दें कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक-सक्षम सेवा है। केंद्र या राज्य सरकार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, या अन्य सरकारी संस्थाओं के पेंशनभोगी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वर्तमान में, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी कर रहा है, जिसके लिए उसने नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के साथ साझेदारी की है। यह सेवा NIC के एप्लिकेशन के माध्यम से उपलब्ध है।



अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पेंशनभोगी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकें। डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से, डाकिए और ग्रामीण डाक सेवक पेंशनभोगियों के घर जाकर डिजिटल प्रमाण पत्र बनाने की सेवा प्रदान करेंगे।

सरकारी दस्तावेजों की नहीं होगी जरूरत
इस कार्यक्रम में पेंशनभोगी कल्याण समूह, UIDAI और ट्रेजरी जैसे विभिन्न हितधारकों को भी शामिल किया गया है, ताकि पेंशनभोगियों को अधिक लाभ मिल सके। पेंशनभोगियों को अब किसी अन्य सरकारी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी, वे केवल अपना आधार नंबर और पेंशन विवरण देकर नजदीकी डाकघर या डोरस्टेप सेवा के माध्यम से आसानी से जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

इस दिन लगाए जाएंगे विशेष शिविर
यह अभियान 4 नवंबर से शुरू होगा। प्रयागराज क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल, राजीव उमराव ने बताया कि इस अभियान में प्रयागराज के 7 जिलों के 1958 मुख्य डाकघर, उप-डाकघर और शाखा डाकघर के सभी कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे और डोरस्टेप सेवा प्रदान करेंगे। इसके अलाव, विशेष शिविरों का आयोजन 4, 8, 16 और 25 नवंबर को विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।

कितना लगेगा शुल्क
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए मामूली शुल्क 70 रुपये (GST सहित) लिया जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद, पेंशनभोगी के मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण संदेश भेजा जाएगा और उनका जीवन प्रमाण पत्र एक दिन बाद ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

इन्हें बनाया गया नोडल अधिकारी
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि इस अभियान के लिए जिला वार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रयागराज और कौशाम्बी में बिनय सेठ, अमेठी में अमित कुमार, सुल्तानपुर में पंकज सिंह, प्रतापगढ़ में आलोक श्रीवास्तव, मिर्जापुर में सुभलेश सिंह और रॉबर्ट्सगंज में तफाशीर खान इन अधिकारियों में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी : अम्बेडकरनगर में बनेंगे 37 खरीद केंद्र, अकबरपुर में जल्द शुरू होगी चीनी मिल

Also Read