प्रयागराज महाकुंभ-2025 : आज से रेलवे का टोल फ्री नंबर शुरू, श्रद्धालुओं को मिलेगी सारी जानकारी

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Nov 01, 2024 12:52

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने महाकुंभ से संबंधित जानकारी के लिए एक टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है, जो शुक्रवार, एक नवंबर से कार्यशील होगा...

Short Highlights
  • रेलवे का टोल फ्री नंबर आज से सक्रिय
  • टोल फ्री नंबर से मिलेगी पूरी जानकारी
  • श्रद्धालुओं को मिलेगी बहुभाषी सहायता
Prayagraj News : प्रयागराज में, महाकुंभ 2025 को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने महाकुंभ से संबंधित जानकारी के लिए एक टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है, जो शुक्रवार, एक नवंबर से कार्यशील होगा। श्रद्धालु इस नंबर 18004199139 पर कॉल करके महाकुंभ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। 

992 स्पेशल ट्रेनों का संचालन
इसके साथ ही, रेलवे प्रशासन एक मोबाइल एप भी तैयार कर रहा है, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी। हाल ही में, यह टोल फ्री नंबर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम हिमांशु बडोनी और सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला द्वारा लॉन्च किया गया था। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान, रेलवे संगमनगरी के नौ रेलवे स्टेशनों से 992 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। अगर आवश्यक हुआ, तो इन ट्रेनों की संख्या को और बढ़ाया जा सकता है।



विभिन्न भाषाओं में ले सकेंगे जानकारी
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस टोल फ्री नंबर पर यात्रियों को ट्रेनों के समय, संचालन स्टेशनों, टिकट घरों और आश्रय स्थलों जैसी कई जानकारी प्राप्त होगी। यह सेवा हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें।

एप से मिलेगी सहायता
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी महाकुंभ से जुड़ी स्पेशल ट्रेनों और स्टेशनों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, प्रयागराज मंडल एक मोबाइल एप भी लॉन्च करेगा, जिसमें महाकुंभ, प्रयागराज और रेलवे से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं को मेला एप पर मिलेगी घाटों की लोकेशन, एक क्लिक में होगा मार्गदर्शन

Also Read