Magh Mela 2024: मकर संक्रांति से शुरू होने वाले मेले की तैयारियां हुईं तेज़, पुलिसकर्मियों दी जा रही खास ट्रेनिंग

UP Times | Magh Mela

Jan 01, 2024 16:32

14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। माघ मेले में आने वाले साधु संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात की जाती है। इसके लिए हर साल माघ मेले में रिजर्व पुलिस लाइन भी बनाई जाती है।

Short Highlights
  • पुलिसकर्मियों कोअच्छा व्यवहार करने की दी गई नसीहत
  • पुलिस फोर्स को चरणबद्ध तरीके से दिया जा रहा प्रशिक्षण 
  • महाकुंभ का होगा रिहर्सल
Prayagraj News: नए साल के आगाज़ के साथ ही माघ मेले की चर्चा भी होने लगी है। लोग अभी से प्रयागराज में संगम की रेती पर पर जाने का मन बना चुके हैं। 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। माघ मेले में आने वाले साधु संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात की जाती है। इसके लिए हर साल माघ मेले में रिजर्व पुलिस लाइन भी बनाई जाती है। साल के पहले दिन पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने माघ मेला रिजर्व पुलिस लाइन और पुलिस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया है। इस मौके पर माघ मेला ड्यूटी में आए पुलिसकर्मियों को उन्होंने ब्रीफ भी किया। 

पुलिसकर्मियों कोअच्छा व्यवहार करने की दी गई नसीहत
पुलिस कमिश्नर ने माघ मेले में ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों को साधु संतों,श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि पुलिस कर्मियों के अच्छा व्यवहार करने से एक अच्छा संदेश जाएगा। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पुलिस कर्मियों से अपील की है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उनकी सेवा करें। उनका मार्गदर्शन और उनकी सुरक्षा करें। उन्होंने कहा है कि पिछले माघ मेलों में पुलिस के कार्यों की सराहना हुई है। उसी को मद्देनज़र रखते हुए पुलिसकर्मी इस बार भी अपनी ड्यूटी को अंजाम दें।

पुलिस फोर्स को चरणबद्ध तरीके से दिया जा रहा प्रशिक्षण 
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक मेला ड्यूटी में तैनात की गई 90 फ़ीसदी पुलिस फोर्स की आमद भी हो गई है पुलिस फोर्स को चरणबद्ध तरीके से मेला ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उनके मुताबिक यह प्रशिक्षण शिविर अगले दो हफ्ते तक चलेगा। उनके मुताबिक पहले जो पुलिसकर्मी मेला ड्यूटी कर चुके हैं उनसे नए पुलिस कर्मियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मेला ड्यूटी में पुलिस कर्मियों को मेले की भौगोलिक स्थिति और उनके सामने आने वाली चुनौतियां को लेकर भी ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिस कर्मियों को उनके कार्य व्यवहार को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। 

महाकुंभ का होगा रिहर्सल
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक माघ मेले में इस बार भी 13 थाने, 41 चौकिया और 13 फायर स्टेशन ही बनेंगे। उन्होंने कहा है कि यह माघ मेला 2024 में आयोजित होने वाले महाकुंभ का रिहर्सल होगा। इसलिए पहले एक थाना और तीन चौकियां बढ़ाए जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन गंगा में कटान की वजह से पर्याप्त जगह ना मिल पाने के चलते थानों और चौकियों की संख्या फिलहाल नहीं बढ़ाई जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि माघ मेले में रिजर्व पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय खुल जाने से पुलिस के कार्यों को संचालित करने में आसानी होगी। 

Also Read