कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ़्तार : यात्रियों की परेशानी देखकर रेलवे ने जारी की एडवाइजरी

UP Times | Indian Railway

Dec 29, 2023 17:19

सर्दी, प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक लगातार बढ़ता जा रहा है। कोहरे की वजह से तो सड़कों पर विजिबिलिटी महज़ नाम मात्र की ही रह गई है। सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन अब धीमी गति से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Short Highlights
  • रेलवे ने जारी की एडवाइजरी
  • ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव 
  • कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्पीड हो रही कम
Prayagraj News : सर्दी, प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक लगातार बढ़ता जा रहा है। कोहरे की वजह से तो सड़कों पर विजिबिलिटी महज़ नाम मात्र की ही रह गई है। सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन अब धीमी गति से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही साथ वाहन चालक गाड़ियों की हेडलाइट और पार्किंग इंडिकेटर ऑन करके गाड़ी चलाते हुए नज़र आ रहे हैं। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को कोहरे की वजह से काफी परेशानी हो रही है। वहीं कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लो होने से ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है। कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ़्तार पर ब्रेक लग गया है।

ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव 
समूचे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शीतलहर और कोहरे की वजह से आम जनजीवन पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है। लम्बी दूरी की ज़्यादातर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। वहीं वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों पर भी कोहरे की मार पड़ रही है। ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की भी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को जहां प्लेटफार्म पर घंटों ट्रेन का इंतज़ार करना पड़ रहा है। वहीं ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को खाने पीने की असुविधा हो रही है। इसके साथ ही लोगों को अपने स्थान तक समय से पहुंचने में भी दिक्कत हो रही है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने कोहरे की वजह से अब तक दर्जनों ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। जबकि कई ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी चेंज की है। वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त करते हुए ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। 

रेलवे ने जारी की एडवाइजरी
इस वक़्त कोहरे की वजह से लेट हो रही ट्रेनों से यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने एडवाइजरी जारी की है। सीपीआरओ नॉर्थ सेंट्रल रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक ट्रेनों की सूचना हर समय अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट होने पर बड़े स्टेशनों पर फूड स्टाल में खान-पान की पर्याप्त इंतज़ाम रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही स्टेशनों पर इमरजेंसी के लिए चिकित्सा व्यवस्था को भी अलर्ट कर दिया गया है।

कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्पीड हो रही कम
सीपीआरओ ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेनों का सही समय पता करके ही यात्रा की शुरुआत करें। उनके मुताबिक रात में कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्पीड काफी कम हो रही है। जिसकी वजह से दिन में ज़्यादा ट्रेनें होने से भी रेलवे पर कंजक्शन बढ़ रहा है। फिलहाल रेलवे ने इस चुनौती से निबटने के लिए लोको पायलट को फॉग सेफ्टी डिवाइस भी दिया है। सीपीआरओ के मुताबिक आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। ट्रेनें देरी से ज़रूर चल रही है लेकिन रेलवे की कोशिश है कि सभी यात्री सुरक्षित अपनी मंज़िल तक पहुंचे।
 

Also Read