इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली भर्ती : 6वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन, 3,306 पदों पर कल से आवेदन शुरू

UPT | Symbolic Image

Oct 03, 2024 15:23

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने विभिन्न ग्रुप C और D के 3,306 पदों पर भर्ती की आधिकारिक घोषणा की है। जो न्यायालय के संचालन और प्रशासनिक कार्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य...

Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने विभिन्न ग्रुप C और D के 3,306 पदों पर भर्ती की आधिकारिक घोषणा की है। जो न्यायालय के संचालन और प्रशासनिक कार्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की जा रही है। यह भर्ती अभियान विभिन्न प्रकार के पदों के लिए होगा। जिनमें स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर, चौकीदार, और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 4 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 24 अक्टूबर 2024 तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट [allahabadhighcourt.in] (https://www.allahabadhighcourt.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


जानकारी और पदों का विवरण
इस विशाल भर्ती अभियान के तहत कुल 3,306 पदों को भरा जाएगा। इसमें विभिन्न ग्रुप C और D के पद शामिल हैं। स्टेनोग्राफर ग्रेड III (हिंदी) 517 पदों, स्टेनोग्राफर ग्रेड III (इंग्लिश) 66 पदों पर, जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप C) 932 पदों पर, पेड अपरेंटिस के लिए 122 पदों पर, ड्राइवर के लिए 30 पद और ग्रुप D (चौकीदार, ट्यूबवेल ऑपरेटर आदि) के लिए 1,639 पदों पर भर्ती होगी।

पदों के लिए योग्यता और पात्रता मानदंड
स्टेनोग्राफर (हिंदी/इंग्लिश) : आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए, साथ ही हिंदी या अंग्रेजी की टाइपिंग में दक्षता अनिवार्य है।
जूनियर असिस्टेंट : उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए, और उन्हें हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
ड्राइवर : ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार, वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम तीन साल का अनुभव आवश्यक है।
ग्रुप D (चौकीदार, स्वीपर) : इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता छठी से लेकर 10वीं तक निर्धारित की गई है, जो पद के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

ये भी पढ़ें : जीमेल में लॉन्च किया एआई पावर्ड समरी कार्ड, जल्द मिलेगा यूजर्स को फायदा

आयु सीमा और आरक्षण
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और उत्तर प्रदेश के अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सभी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग तारीखों और शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का प्रारूप OMR शीट पर आधारित होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि उम्मीदवारों का मूल्यांकन वस्तुनिष्ठ रूप में हो।

मासिक वेतन
  • श्रेणी 'सी' कैडर पद: स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 : 5200-20200 रुपये, ग्रेड वेतन 2800 रुपये
  • श्रेणी 'सी' कैडर पद: जूनियर असिस्टेंट : 5200-20200 रुपये, ग्रेड वेतन 2000 रुपये
  • श्रेणी 'सी' कैडर पद: ड्राइवर (ड्राइवर श्रेणी 'सी' ग्रेड-IV) : 5200-20200 रुपये, ग्रेड वेतन 1900 रुपये
  • ट्यूबवेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन : 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये
  • प्रोसेस सर्वर : 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये
  • आर्डरली/चपरासी/ऑफिस चपरासी/फर्राश : 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये
  • चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिश्ती/लिफ्टमैन : 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये और स्वीपर-कम-फर्राश : 6000 रुपये (फिक्स्ड)

Also Read