UP Board Result 2024 : प्रयागराज के 6 बच्चों ने टॉप फाइव में दर्ज कराया नाम, पढ़े ये पूरी खबर

UPT | UP Board Result 2024

Apr 20, 2024 17:23

यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा होने के बाद प्रयागराज जिले से हाई स्कूल और इंटर में कुल 6 बच्चों ने टॉप फाइव में अपना नाम दर्ज कराया है। इन छात्र-छात्राओं ने दिन-रात एक करके यह मुकाम हासिल किया...

Prayagraj News : यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए है। छात्र-छात्राओं को लंबे समय से इसका इंतजार था और आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया। यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डॉक्टर महेंद्र देव एवं यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया। हाईस्कूल का 89.55 प्रतिशत और इंटर का रिजल्ट 82.60 प्रतिशत रहा।

प्रयागराज से हाई स्कूल और इंटर में 6 बच्चों ने टॉप फाइव में नाम कराया दर्ज
आपको बता दे की यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा होने के बाद प्रयागराज जिले से हाई स्कूल और इंटर में कुल 6 बच्चों ने टॉप फाइव में अपना नाम दर्ज कराया है। इन छात्र-छात्राओं ने दिन-रात एक करके यह मुकाम हासिल किया है। आज इन सभी के चेहरों पर खुशी छाई हुई है। उत्तर प्रदेश टाइम्स ने इन छात्र-छात्राओं के बारें में जानकारी निकाली है। जिसके बारें में आप भी पढ़े...

इन छात्र छात्राओं ने रोशन किया जिलें का नाम
इसमें फतेहपुर की रहने वाली दीपिका सोनकर ने हाई स्कूल में जिलें में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसके बाद वह बेहद खुश है और उनके परिवार में खुशी मनाई जा रही है। दीपिका सोनकर ने एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फतेहपुर से पढ़ाई की है। इसके साथ ही प्रतापगढ़ के रहने वाले अर्पित तिवारी ने हाई स्कूल में अपने जिलें में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इन्होंने रामा आईसी सराई दलपति सांगीपुर प्रतापगढ़ से हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त की है। प्रयागराज के रहने वाले राज सिंह ने हाई स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया है। राज सिंह ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर अन्तर कॉलेज सिविल लाइन से पढ़ाई की है।  इसके साथ ही बताते चले की फतेहपुर की रहने वाली दीपिका देवी ने हाई स्कूल में जिलें में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इन्होंने एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फतेहपुर से पढ़ाई की है। वहीं बताते चले की फतेहपुर में आकांशा विश्वकर्मा ने इंटर में अपने जिलें में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसके बाद से घर में ख़ुशी का माहौल बन गया है। आकांशा विश्वकर्मा ने भी एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फतेहपुर से पढ़ाई की है। फतेहपुर जिलें में रहने वाले लवी ने इंटर में अपने जिलें में चौथा स्थान प्राप्त किया है। लवी ने भी एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फतेहपुर से पढ़ाई की है। इन छात्र छात्राओं ने इसका श्रेय अपने कॉलेज के टीचर के साथ -साथ अपने मम्मी पापा को दिया।

यूपी बोर्ड ने 42 दिन में जारी किया रिजल्ट
पहली बार यूपी बोर्ड ने मुख्यालय और सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालय से परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्षों और मूल्यांकन केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी कराई। बोर्ड ने 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराने के बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न कराकर सबसे कम समय में दोनों कार्य पूर्ण कराने के रिकॉर्ड के बाद सबसे जल्दी परिणाम देने का भी रिकॉर्ड बना रहा है।

कुल इतने परीक्षार्थियों ने कराया था पंजीकरण
इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 25,78,007 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 24,52,830 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 20,26,067 छात्रों ने सफलता हासिल की। अगर परसेंटेज की बात करें तो 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। इसेक अलावा यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 27,49,364 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 24,62,026 ने हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं पास प्रतिशत की बात करें तो वो 89.55 फीसदी रहा। इसमें 93.40 फीसदी पास प्रतिशत लड़कियों का है और 86.05 प्रतिशत लड़कों का रहा।

Also Read