उपचुनाव में बढ़ेंगी बीजेपी की मुश्किलें : चिराग पासवान का कल कौशाम्बी में शक्ति प्रदर्शन, दलित वोट बैंक साधने का प्रयास

UPT | जमुई सांसद अरुण भारतीय के साथ लोजपा के कार्यकर्ता

Sep 25, 2024 20:16

बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की चुनौतियां बढ़ने वाली हैं, क्योंकि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) पासी, पासवान और दलित समुदाय के वोट बैंक को एकजुट करने की योजना बना रही है...

Prayagraj News : बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की चुनौतियां बढ़ने वाली हैं, क्योंकि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) पासी, पासवान और दलित समुदाय के वोट बैंक को एकजुट करने की योजना बना रही है। इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को कौशांबी जिले के मूरतगंज में वंचित समाज सम्मेलन के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करेंगे। LJP के यूपी प्रभारी और जमुई सीट के सांसद अरुण भारतीय ने कहा कि पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के निधन के बाद यूपी में दलित आंदोलन में कमी आई है।

उपचुनाव में लोक जन शक्ति पार्टी अपना दावा ठोक सकती है
लेकिन एक बार फिर से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पासी और अन्य दलितों को संगठित कर एक मंच पर लाने मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके जमुई सीट से सांसद और यूपी प्रभारी अरुण भारतीय ने कहा की यूपी में होने वाले 10 सीटों के उपचुनाव में लोक जन शक्ति पार्टी अपना दावा ठोक सकती है। जिसके बाद यह बात स्पष्ट होती है की कल कौशाम्बी के दौरे में चिराग पासवान वोट बैंक साधने के साथ बीजेपी की मुश्किलें भी बढ़ाने आ रहे है।



बसपा और सपा पर लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाया है कि यूपी में बसपा और सपा जैसे राजनीतिक दलों ने पासी, पासवान और दलित समाज का वोट लिया है। लेकिन राजनीति में उन्हें सहभागिता नहीं दी है। जिसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दलित समाज को एकजुट करेंगे। उन्होंने दलित सेना और पुरानी लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान पासी, पासवान और दलित समाज को दोबारा जोड़कर उन्हें समाज में न्याय दिलाने के साथ ही उनकी सहभागिता और भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेंगे। 

क्या कहते हैं प्रदेश प्रभारी अरुण भारतीय
वहीं यूपी में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण भारतीय ने कहा है कि इसको लेकर प्रदेश संगठन को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है। ‌पार्टी की प्रदेश इकाई का इस मामले में जो निर्णय होगा उसी आधार पर पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी। उन्होंने कहा कि लेकिन पासी, पासवान और दलित समाज को जोड़ने का यह अभियान अब निरंतर जारी रहेगा।

Also Read