यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का प्रयागराज तक विस्तार : महाकुंभ से पहले शुरू होगी सेवा, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

UPT | यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

Sep 07, 2024 15:02

पिछले साल यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के विस्तार की मांग उठी थी, और इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। जल्द ही इस विस्तार की औपचारिक घोषणा की जा सकती है, जिससे महाकुंभ के समय श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। प्रयागराज …

Prayagraj News : यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज जंक्शन तक कर दिया जाएगा। इससे पहले, इस ट्रेन का संचालन मानिकपुर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच किया जाता था। हालांकि, कुंभ के दौरान इसका संचालन छिवकी से ही किया जाएगा, और उसके बाद इसे प्रयागराज जंक्शन से शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस विस्तार से विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र के श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें अब सीधे प्रयागराज तक यात्रा करने का मौका मिलेगा।

ट्रेन के स्टॉपेज
यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12447) फिलहाल हर रोज मानिकपुर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के लिए शाम 6:25 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 5:22 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंच जाती है। रास्ते में इसका ठहराव चित्रकूट, अत्तर्रा, बांदा जंक्शन, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन पर होता है। यह ट्रेन बुंदेलखंड और मध्य भारत के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा है, जो उन्हें सीधे राजधानी क्षेत्र से जोड़ती है। हजरत निजामुद्दीन से वापसी में यह ट्रेन रात 8 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 7:30 बजे मानिकपुर पहुंचती है। वर्तमान में, ट्रेन मानिकपुर में लगभग 11 घंटे खड़ी रहती है, जिसके बाद वह अपनी यात्रा के लिए पुनः तैयार होती है।



प्रयागराज तक विस्तार की तैयारी
पिछले साल यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के विस्तार की मांग उठी थी, और इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। जल्द ही इस विस्तार की औपचारिक घोषणा की जा सकती है, जिससे महाकुंभ के समय श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने के कारण, मानिकपुर जंक्शन अब इस ट्रेन के विस्तार का हिस्सा बनेगा, जिससे ट्रेन को प्रयागराज तक शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। महाकुंभ के पहले इस ट्रेन को प्रयागराज से संचालित किया जाएगा, जिससे प्रयागराज तक सीधी पहुंच बनाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। खासकर बुंदेलखंड क्षेत्र के यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी, जो धार्मिक यात्राओं के दौरान इस ट्रेन का अधिकाधिक उपयोग कर सकेंगे।

22 कोच वाली ट्रेन में विशेष एसी सुविधा
यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में कुल 22 कोच होते हैं, जिनमें 15 कोच एसी श्रेणी के हैं। इसमें 10 कोच एसी थ्री टियर के, 4 कोच एसी टू टियर के और 1 कोच एसी फर्स्ट कम एसी टू टियर के होते हैं। इसके अलावा, ट्रेन में 2 स्लीपर कोच, 3 जनरल कोच और एसएलआरडी एवं एलपीआर श्रेणी के एक-एक कोच होते हैं। यात्रियों के लिए यह एक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करती है, विशेष रूप से लंबी दूरी की यात्राओं के लिए।

प्रयागराज से शाम 4:30 बजे होगी रवाना
विस्तार के बाद, यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को प्रयागराज जंक्शन से शाम 4:30 बजे रवाना किया जाएगा। ट्रेन प्रयागराज से मानिकपुर के बीच शंकरगढ़ में एक स्टॉपेज के साथ चलेगी। इस यात्रा के दौरान मानिकपुर से निजामुद्दीन तक के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ट्रेन की वापसी में यह सुबह 9:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा के समय में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Also Read