प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस की कबड्डी प्रतियोगिता शुरू : पीएसी पूर्वी जोन ने गोरखपुर जोन को हराकर जीत हासिल की

UPT | खिलाड़ियों के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव नारायण मिश्र जी

Oct 24, 2024 17:31

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस की वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज हो चुका है। चतुर्थ वाहिनी पीएसी के खेल मैदान में कबड्डी, जिमनास्टिक, फेंसिंग और खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Short Highlights
  • पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 
  • प्रयागराज जोन की कुल 14 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है
Prayagraj News: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा वार्षिक कबड्डी कलस्टर के साथ जिमनास्टिक, फेसिंग तथा खो-खो प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा चतुर्थ वाहिनी पीएसी के स्पोर्ट ग्राउंड पर किया गया। इस प्रतियोगिता मे पीएसी पूर्वी जोन, गोरखपुर जोन, वाराणसी जोन, कानपुर जोन, आगरा जोन, लखनऊ जोन, बरेली जोन, जीआरपी जोन, मेरठ जोन, प्रयागराज जोन की कुल 14 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव नारायण मिश्र का स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद समस्त जिलों की टीमों को ग्राउंड पर मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। पीएसी बैंड की मधुर धुन पर सभी टीमों की शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।  

पीएसी पूर्वी जोन और गोरखपुर जोन के बीच हुआ कबड्डी मैच
मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव नारायण मिश्र के समक्ष कबड्डी का उद्घाटन मैच पीएसी पूर्वी जोन और गोरखपुर जोन के बीच हुआ। जिसमें पीएसी पूर्वी जोन विजेता रहा, इसके साथ ही खो-खो प्रतियोगिता में वाराणसी जोन विजेता रहा। कबड्डी में महिला प्रतियोगिता में वाराणसी जोन विजेता रहा और महिला खो-खो प्रतियोगिता में लखनऊ जोन विजेता रहा। विजेता टीम का दर्शकों ने ताली बजाकर स्वागत किया।   खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान सेनानायक मनीष कुमार शांडिल्य (आईपीएस) चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज सेनानायक राजेश कुमार श्रीवास्तव 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, एसएसएफ उपसेनानायक सुरेश चंद्र रावत , उपसेनानायक  अनित कुमार चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज , सैन्य सहायक  राजकुमार यादव चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज , शिविरपाल   रामाशीष यादव, दलनायक   केशव चंद्र राय, दलनायक  विवेक पांडेय, सूबेदार सैन्य सहायक विजय सिंह, एसएसएफ सूबेदार सैन्य सहायक रावेन्द्र सिंह , सहायक शिविरपाल  रजनीकांत,क्युआरटी प्रभारी  संतोष कुमार,आउटडोर प्रभारी  प्रदीप सिंह, एलपी प्रभारी  विवेक यादव, सोशल मिडिया प्रभारी  भानु प्रताप झा सहित वाहिनी के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

Also Read