युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी : पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा, इस दिन से होगी शुरुआत

UPT | अग्निवीर भर्ती परीक्षा

Dec 05, 2024 08:00

सेना भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत डेबले ने बताया कि उम्मीदवारों को तय समय सीमा का ध्यान रखना होगा और अपने प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित तिथि को दोपहर एक बजे डॉ. अंबेडकर स्टेडियम सुभाष नगर में रिपोर्ट करना है।

Short Highlights
  • अग्निवीर भर्ती परीक्षा 24 दिसंबर से शुरू होगी 3 जनवरी तक चलेगी
  • 2 जनवरी को सहारनपुर समेत बेहट, सहारनपुर, नकुड़, देवबंद और रामपुर मनिहारान से अभ्यार्थियों को बुलाया गया है
Saharanpur News : सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के बड़ी खुशखबरी है। मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती परीक्षा होने जा रही है। यह भर्ती परीक्षा 24 दिसंबर से शुरू होगी 3 जनवरी तक चलेगी। इसमें मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, अमरोहा, रामपुर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर ट्रेड्समैन, आठवीं और ट्रेड्समैन के लिए भर्ती रैली में युवा दौड़ लगाएंगे। इसके लिए आवश्यक योग्यता 10वीं पास है।

इन तारीखों पर होगी भर्ती
25 दिसंबर को बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, रामपुर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर जिले की अग्निवीर टेक्निकल भर्ती के लिए आवेदक रेस लगाएंगे। 25 दिसंबर को ही गौतमबुद्ध नगर-दादरी, गौतमबुद्ध नगर और जेवर के आवेदक जो अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए परीक्षा दिए थे वह भी दौड़ लगाएंगे। इसके अलावा 26 दिसंबर को बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर के अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए आवेदक समय पर पहुंचकर दौड़ में हिस्सा लेकर अपना दावा मजबूत करेंगे।

27 दिसंबर को बुलंदशहर जिले में होगी भर्ती
27 दिसंबर को बुलंदशहर जिले के बुलंदशहर सहित डिबाई और खुर्जा, रामपुर-स्वार, टांडा, बिलासपुर, रामपुर, शाहाबाद, मिलक के सफल आवेदक अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए पसीना बहाएंगे। 28 दिसंबर को मेरठ की मेरठ सहित सरधना, मवाना तहसील के युवा आवेदक अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली में आकर अपने दावे को पेश करेंगे। 29 दिसंबर को बिजनौर जिले के नजीबाबाद, बिजनौर, नगीना, धामपुर और चांदपुर तहसील समेत गाजियाबाद जिले के गाजियाबाद, मोदीनगर सहित लोनी तहसील क्षेत्र के आवेदक अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए दौड़ लगाएंगे। 30 दिसंबर को अमरोहा जिले के धनौरा, अमरोहा, हसनपुर, नौगांवां सादत तहसील के आवेदक और इनके अलावा हापुड़ जिले की हापुड़ तहसील सहित गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना के आवेदकों को बुलाया गया है. ये अभ्यर्थी अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली में शामिल होंगे।

31 दिसंबर को मुजफ्फरनगर जिले के मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना, खतौली, जानसठ, तहसील के आवेदकों के लिए समय आरक्षित है, वहीं मुरादाबाद जनपद के मुरादाबाद तहसील समेत बिलारी तहसील के भी आवेदक अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए शामिल होंगे। नए साल में पहले दिन 1 जनवरी को मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा और कांठ तहसील के आवेदक जबकि बागपत जिले की बागपत, बडौत सहित खेकड़ा के आवेदकों अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए हिस्सा ले सकेंगे। 2 जनवरी को सहारनपुर समेत बेहट, सहारनपुर, नकुड़, देवबंद और रामपुर मनिहारान से अभ्यार्थियों को बुलाया गया है, जबकि शामली-कैराना, शामली और ऊन तहसील के अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए शामिल होंगे।

समय से पहुंचे अभ्यर्थी
सेना भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत डेबले ने बताया कि उम्मीदवारों को तय समय सीमा का ध्यान रखना होगा और अपने प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित तिथि को दोपहर एक बजे डॉ. अंबेडकर स्टेडियम सुभाष नगर में रिपोर्ट करना है। उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों को प्रवेश पत्र के साथ ही सभी जरूरी कागजात होने बेहद जरूरी हैं। उन्हें रैली में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र 20 नवंबर को उनके पंजीकृत ईमेल पर भेजे जा चुके हैं।

यह डॉक्यूमेंट अपने साथ लाएं
उम्मीदवार 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट सहित ओपन स्कूल या प्राइवेट पढ़ने वाले अभ्यर्थी कक्षा नौवीं या 11वीं की टीसी और 10वीं या 12 वीं पास होने का गजट नोटिफिकेश साथ रख सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं पास सर्टिफिकेट बीईओ या डीईओ से प्रमाणित होना चाहिए। इसी प्रकार अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए जन्मतिथि लिखा हुआ ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी आवश्यक है। डोमिसाइल और जाती प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ ही गांव के प्रधान या नगर निगम की ओर से जारी अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

इन आई कार्डों का लाना भी जरूरी 
पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ ही एनसीसी, स्पोर्ट्स, आईटीआई सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पूर्व सैनिक परिवार का होने पर रिलेशनशिप सर्टिफिकेट और अन्य कुछ दस्तावेज जैसे डिस्चार्ज बुक है तो उनकी भी फोटोकॉपी साथ में रखें. सेना भर्ती वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर दिए गए फार्मेट के अनुरूप एफिडेविट हो। अभ्यर्थी की पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट होनी चाहिए, साथ ही 15 पासपोर्ट फोटो, अभ्यर्थी के पास आधार लिंक मोबाइल फोन होना चाहिए जिससे आधार वेरिफिकेशन और ओटीपी प्राप्त हो जाए।

इन पदों के लिए होगी भर्ती रैली
सेना भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत डेबले ने बताया कि यूपी वेस्ट के 13 जिलों के सफल अभ्यर्थियों को अब फिजिकल परीक्षा के चरण से गुजरना है। जो भर्ती रैली होनी है इसमें खासतौर से जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेडसमैन, अग्निवीर सैनिक और अग्निवीर तकनीकी के लिए होनी है। ये भर्ती रैली 24 दिसंबर से सहारनपुर के सुभाष नगर स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में होगी। जिसके लिए सफल उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र के साथ तय तिथि पर दोपहर एक बजे रिपोर्ट करेंगे। ऑनलाइन सीईई टेस्ट में सफल यूपी के 13 जिलों के करीब 15 हजार अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल परीक्षा होने जा रही है। उम्मीदवारी को रैली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उन्हें एआरओ मेरठ से स्पष्ट कर लेना चाहिए ताकि बाद में आने वाली समस्याओं से बचा जा सके। 

Also Read