Muzaffarnagar news : शादी के डेढ़ माह बाद विवाहिता ने बच्चे को जन्म दिया, नवजात की बिक्री की चर्चा से हड़कंप

UPT | खतौली में शादी के डेढ़ माह बाद ही एक विवाहिता ने बच्चे को जन्म दिया

Jan 05, 2025 16:15

परिजन विवाहिता तथा उसके पुत्र को लेकर अपने घर आ गए। बताया जा रहा है कि परिजनों ने नवजात को किसी को बेच दिया है। ये भी चर्चा है कि इस मामले को लेकर विवाहिता की ननद थाने में शिकायत लेकर गई

Short Highlights
  • नवजात को बेचे जाने की चर्चा
  • ससुरालियों ने रखने से किया इंकार
  • पांच दिन पूर्व विवाहिता ने बालक को जन्म दिया
Muzaffarnagar news : मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में शादी के डेढ़ माह बाद ही एक विवाहिता ने बच्चे को जन्म दिया। घटना पूरे नगर में चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि विवाहिता के परिजनों ने बालक को किसी को बेच दिया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। विवाहिता ने पांच दिन पूर्व किसी अस्पताल में बालक को जन्म दिया। 

भाई के साथ डेढ़ माह पूर्व कराई थी
नगर के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपनी पड़ोसी युवती की शादी मेरठ निवासी अपने भाई के साथ डेढ़ माह पूर्व कराई थी। युवती अपनी ससुराल चली गई थी। ससुराल में युवती की गर्भस्थ हालत देख ससुरालियों ने उसको रखने से मना कर दिया। विवाहिता के परिजनों ने किसी नर्सिग होम में भर्ती कराया। जहां विवाहिता ने एक नवजात को जन्म दिया।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन : खुद खरीदा ट्रेन का टिकट, QR कोड से किया डिजिटल भुगतान

परिजनों ने नवजात को किसी को बेच दिया!
परिजन विवाहिता तथा उसके पुत्र को लेकर अपने घर आ गए। बताया जा रहा है कि परिजनों ने नवजात को किसी को बेच दिया है। ये भी चर्चा है कि इस मामले को लेकर विवाहिता की ननद थाने में शिकायत लेकर गई थी। लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की है। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना खतौली पुलिस ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया है।

Also Read