वीडियो वायरल : खनन माफिया ने परिवहन अधिकारी को पीटा, 50 हजार घूस लेने का भी लगाया आरोप 

UPT | घटनास्थल की तस्वीर

Aug 25, 2024 15:05

दरअसल मामला शनिवार है। परिवहन विभाग के अधिकारी वीवी शुक्ला सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बालू से भरा ट्रक आता दिखा। ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड़ बढ़ा दी...

Saharanpur News : सहारनपुर से खनन माफिया और परिवहन विभाग अधिकारी के मारपीट का वीडियो सामने आया है। साथ ही अधिकारी पर घूस लेने का भी आरोप लगाया है। घटना देवबंद थाना क्षेत्र की है। चेकिंग का विरोध करते हुए खनन माफिया ने अधिकारी पर हर महीने 50 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगाया। खनन माफिया ने अधिकारी से कहा- गाड़ी निकालने के लिए पैसे लेते हो। इस पर अधिकारी ने कहा- तुम लोग जान ले रहे हो। इसी बीच नोकझोंक में बात आगे बढ़ी और मारपीट हो गई।  मामले में पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला 
दरअसल मामला शनिवार है। परिवहन विभाग के अधिकारी वीवी शुक्ला सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बालू से भरा ट्रक आता दिखा। ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड़ बढ़ा दी। पीटीओ ने अपनी गाड़ी से ट्रक का पीछा किया, लेकिन ट्रक मुजफ्फरनगर की सीमा में चला गया। ट्रक के पीछे एक काले रंग की कार में कुछ लोग आ रहे थे। कार सवारों ने अधिकारी की गाड़ी को रुकवा लिया। 
  हर महीने घूस लेने का आरोप 
गाड़ी रुकवाने के बाद खनन माफिया ने पीटीओ वीवी शुक्ला को नीचे उतारा। पहले झड़प हुई, इसके बाद अधिकारी के साथ मारपीट की। खनन माफिया ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। खनन माफिया का आरोप है कि वो विभाग को हर महीने गाड़ी पास कराने के लिए 50 हजार रुपये दे रहे हैं। इसके बाद भी गाड़ी रोकी जा रही है।
 

Also Read