संजीव बालियान की हटाई गई सुरक्षा : अब नहीं होगी एस्कोर्ट की तैनाती, यूपी पुलिस पर सवाल उठाते हुए सीएम को लिखा था पत्र...

UPT | संजीव बालियान

Jan 13, 2025 20:36

उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद संजीव बालियान की सुरक्षा हटा दी है। अब उनके साथ कोई एस्कोर्ट तैनात नहीं रहेगा।

Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद संजीव बालियान की सुरक्षा हटा दी है। अब उनके साथ कोई एस्कोर्ट तैनात नहीं रहेगा। संजीव बालियान को पहले एक हमले के बाद सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा दी गई थी। हाल ही में, बालियान ने यूपी पुलिस पर सवाल उठाए थे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। इस सुरक्षा हटाने को राजनीतिक चर्चाओं में जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे उनके और यूपी पुलिस के बीच बढ़ते विवाद को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

मुज़फ्फरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुज़फ्फरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। पत्र में उन्होंने बताया कि खानुपूर गांव में मंदिर और धर्मशाला की ज़मीन पर मंसूरपुर डिस्टिलरी ने कब्जा कर लिया है, जबकि ग्रामवासियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बालियान ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में सांठगांठ की और उनकी कई शिकायतों को नजरअंदाज किया। उन्होंने यह भी कहा कि 12 जनवरी को मंसूरपुर थाने में जाकर इस मुद्दे का विरोध किया था। 

सुरक्षा वापसी पर चिंता
बालियान ने अपनी सुरक्षा की वापसी पर भी चिंता जताई और कहा कि अगर भविष्य में उन्हें फिर से हमले का सामना करना पड़ा, तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार पर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है, क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता उनके साथ है। बालियान के सुरक्षा हटाए जाने के बाद यह मामला राजनीतिक गलियारों में गरमाया हुआ है। विपक्षी नेताओं ने इस कदम को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बदले की भावना से देखा है, जबकि भाजपा ने इसे एक प्रशासनिक निर्णय बताया है। 

Also Read