बदलता उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर से मेरठ तक बनेगा 6 लेन हाईवे, यहां बनेगा ओवरब्रिज

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 25, 2024 14:16

प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पहल पर मुजफ्फरनगर से मेरठ तक 6 लेन हाईवे और ओवरब्रिज का निर्माण होगा। यह परियोजना क्षेत्रवासियों की सुविधा और सुरक्षा ...

Muzaffarnagar News : प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पहल पर मुजफ्फरनगर से मेरठ तक 6 लेन हाईवे और ओवरब्रिज का निर्माण होगा। यह परियोजना क्षेत्रवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद काम की शुरुआत
नगर विधायक और स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर से मेरठ तक 6 लेन हाईवे, कूकड़ा-बिलासपुर चौक पर ओवरब्रिज और संधावली पुल को दोनों ओर विस्तारित करने की मांग की थी। मंत्री की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

कूकड़ा-बिलासपुर चौक पर होगा ओवरब्रिज का निर्माण
मुजफ्फरनगर में कूकड़ा और बिलासपुर क्षेत्र के निवासियों के लिए एक प्रमुख राहत देने वाली योजना बनाई गई है। कूकड़ा-बिलासपुर चौक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जिससे यहां होने वाली भारी ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा। मंत्री कपिल देव ने कहा कि यह क्षेत्र 40 हजार की आबादी के लिए प्रमुख मार्ग है और यहां अक्सर जाम लगता है जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस ओवरब्रिज के निर्माण से यातायात में सुधार आएगा और हादसों में कमी आएगी। 



संधावली पुल के पास मार्ग होगा चौड़ा
इसके अलावा संधावली पुल के पास भी चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। पुल को दोनों ओर विस्तारित किया जाएगा जिससे यातायात की क्षमता में वृद्धि होगी और यात्रा के दौरान हो रही परेशानी में कमी आएगी। साथ ही मंसूरपुर में जडौदा और मेडिकल कॉलेज के पास एक नया ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है।

6 लेन हाईवे से होगा निर्बाध और सुरक्षित आवागमन
कपिल देव ने बताया कि मुजफ्फरनगर से मेरठ तक 6 लेन हाईवे का निर्माण यात्रियों के लिए सुरक्षित और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करेगा। यह परियोजना पहले की सरकारों में जिन योजनाओं को अधर में छोड़ दिया गया था उन्हें साकार करेगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने बचे हुए पैसे का सदुपयोग कर सड़क निर्माण और हाईवे के विकास को अभूतपूर्व गति दी है।

अधिकारियों की मौजूदगी में योजना का प्रस्तुतीकरण
मंत्री कपिल देव ने एनएचआई के अधिकारियों के सामने इस कार्य की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह, एसडीएम सदर निकिता शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस परियोजना के माध्यम से मुजफ्फरनगर और मेरठ के बीच यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

Also Read