मिनी ट्रक की टक्कर से दो दोस्तों की मौत : गंगोह रोड पर अहमदपुर पुलिया के पास कार को रौंदा, तीसरा युवक घायल

UPT | हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

Dec 22, 2024 16:02

शामली के थानाभवन क्षेत्र में शनिवार रात मिनी ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक आकाश चौहान (27) और केशव त्यागी (26) पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत थे।

Shamli News : शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाभवन थानाक्षेत्र के जलालाबाद इलाके में गंगोह रोड पर अहमदपुर पुलिया के पास शनिवार देर रात मिनी ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। 



मृतक और घायल की पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वालों में आकाश चौहान (27), पुत्र अनिल चौहान, निवासी रुड़की, उत्तराखंड, और केशव त्यागी (26), निवासी गांव आकापुर तिहाना, थाना बीवीनगर, जिला बुलंदशहर शामिल हैं। दोनों मृतक जलालाबाद की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में कार्यरत थे। उनके साथ कार में मौजूद तीसरा युवक उदय चौधरी गंभीर रूप से घायल है।

घूमने गए थे तीनों दोस्त
जानकारी के मुताबिक, आकाश, केशव, और उदय शनिवार रात गंदेवड़ा संगम घूमने गए थे। वापस लौटते समय उनकी कार का अहमदपुर पुलिया के पास मिनी ट्रक से सामना हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार की हालत देख किसी की भी रूह कांप उठे।

पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल उदय चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

परिवारों में छाया मातम
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है। बैंक सहकर्मियों और दोस्तों ने दोनों युवकों के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से रात के समय सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, जिनसे बचने के लिए सावधानी बरतनी आवश्यक है। 

ये भी पढ़े :  संभल में धार्मिक स्थलों से नेटवर्क बनाकर की जा रही थी विद्युत चोरी, सपा नेताओं के घर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी 

Also Read