CM Yogi Saharanpur Tour : सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

UPT | सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए।

Aug 22, 2024 22:57

सीएम योगी ने इस दौरान विकास कार्यों की घोषणा भी की है। सीएम योगी सुबह साढे़ 11 बजे हेलिकाॅप्टर से पहले सहारनपुर पहुंचे।

Short Highlights
  • सुबह साढ़े 11 बजे पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ 
  • हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों ने किया सीएम का स्वागत
  • मीरापुर उपचुनाव को देखते हुए सीएम का दौरा महत्वपूर्ण 
Saharanpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सहारनपुर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये दौरा मीरापुर उपचुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम योगी ने इस दौरान विकास कार्यों की घोषणा भी की है। सीएम योगी सुबह साढे़ 11 बजे हेलिकाॅप्टर से पहले सहारनपुर पहुंचे। जहां पर हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत किया। सीएम योगी के सहारनपुर पहुंचने पर सुरक्षा चाकचौबंद रही। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों के वार्ता की। हालांकि, मीडिया को अंदर से जाने से रोक दिया गया है। इस दौरान पुलिस के फोटोग्राफर को भी बाहर भेज दिया गया।

योजनाओं के बारे में धरातल पर स्थिति जानी 
मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं के बारे में धरातल पर क्या स्थिति है। इसके बारे में जनप्रतिनिधियों से गहनता से चर्चा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनता के बीच में रहें। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहने पाए। इसमें कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराएं।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात
जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाऊस पहुंचे। जहां पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री के आगमन पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। मुख्यमंत्री के पुलिस लाइन से सर्किट हाऊस जाने के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया।

नियुक्ति पत्र, ऋण वितरण, टेबलेट और स्मार्ट मोबाइल वितरण
सहारनपुर के बाद दोपहर बाद मुजफ्फरनगर के बीआईटी संस्थान मीरापुर में रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र, ऋण वितरण, टेबलेट और स्मार्ट मोबाइल वितरण करेंगे। इसके बाद  जनप्रतिनिधियों के साथ करीब आधे घंटे तक बैठक करेंगे। इस दौरान मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों पर विशेष रूप से मंथन किया जाएगा।

पांच बजे मुख्यमंत्री गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे
इस दौरान कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि भाजपा-रालोद कार्यकर्ता बैठक में शामिल रहेंगे। करीब पांच बजे मुख्यमंत्री गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री केपी मलिक समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचेंगे। 

Also Read