पवहारी स्मृति परिषद, गाजीपुर के तत्वावधान में नगर के स्टेशन रोड स्थित राय काॅलोनी में पवहारी अंध एवं मूक बधिर विद्यालय के परिसर में छात्रों द्वारा निर्मित हस्तकला...
Dec 10, 2024 18:04
पवहारी स्मृति परिषद, गाजीपुर के तत्वावधान में नगर के स्टेशन रोड स्थित राय काॅलोनी में पवहारी अंध एवं मूक बधिर विद्यालय के परिसर में छात्रों द्वारा निर्मित हस्तकला...
Ghazipur News : पवहारी स्मृति परिषद, गाजीपुर के तत्वावधान में नगर के स्टेशन रोड स्थित राय काॅलोनी में पवहारी अंध एवं मूक बधिर विद्यालय के परिसर में छात्रों द्वारा निर्मित हस्तकला कृतियों की प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पारसनाथ यादव, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, गाजीपुर ने छात्रों की प्रतिभा तथा उनके द्वारा निर्मित कृतियों की प्रशंसा करते हुए संस्था जुड़े अध्यापकों, छात्रों, अभिभावकों एवं कर्मचारियों की ध्येय निष्ठा को सराहा।
आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित
उन्होंने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इतने सुन्दर आयोजन में आमंत्रित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
छात्रों ने स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाया था, जिसका रसास्वादन आमंत्रित अतिथियों ने किया। कार्यक्रम के अंत में पवहारी स्मृति परिषद की संस्थापक डाॅ.शकुन्तला राय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
ये भी पढ़ें : महाकुम्भ में 13 अखाड़ों की डिजिटल क्रांति : सनातन धर्म के ध्वजवाहक बना रहे अपना डेटाबेस, आय-व्यय के ब्यौरे से लेकर रहेगा इतिहास...
ये लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर साहित्यकार डाॅ.व्यासमुनि राय, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर, डाॅ. विवेकी राय स्मृति न्यास की अध्यक्ष डाॅ.विनीता राय, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) मलका बेगम, सौम्या सिंह, मृगेन्द्र कुमार राय, धर्मेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।