Jaunpur News :  बीएसए ने कम्पोजिट विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, चूल्हे पर बन रहा था खाना, स्टाफ को लगाई फटकार

UPT | निरीक्षण करते बीएसए।

Dec 26, 2024 19:44

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने विभिन्न प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विकास खण्ड करंजाकला प्राथमिक विद्यालय....

Jaunpur News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने विभिन्न प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विकास खण्ड करंजाकला प्राथमिक विद्यालय पदुमपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्रों के साथ प्रार्थना सभा में प्रतिभाग किया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक दिवाकर सिंह, दिनेश एवं शिक्षामित्र सीमा देवी अनुपस्थित मिले। विकास खण्ड करंजाकला के कम्पोजिट विद्यालय के निरीक्षण कि दौरान विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अल्का श्रीवास्तव, शुभम मौर्य एवं शिक्षामित्र कृपाशंकर अनुपस्थित मिले। 



विकास खण्ड करंजाकला के कम्पोजिट विद्यालय, हैदरपुर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में निरीक्षण के समय कैजुवल ड्रेस में असामान्य स्थिति में उपस्थित हुए। रसोई घर अत्यन्त गन्दा, खाद्य सामग्री मानक के विपरीत मिला। रसोई घर में मसाले व अन्य सामग्री रखने के लिए कंटेनर नहीं पाया गया। विकास खण्ड शाहगंज के कम्पोजिट विद्यालय अतरौरा के निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित मिले। विद्यालय में मध्यान्ह् भोजन के लिए खाद्य सामग्री मानक के विपरीत पाया गया तथा प्रत्येक गुरुवार को वितरित होने वाले अतिरिक्त खाद्य सामग्री तथा-मूगंफली की चिक्की, चना इत्यादि का वितरण नहीं होने के कारण प्रधानाध्यापक रत्नाकर यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।

ये भी पढ़ें : यूपी के संभल का समृद्ध इतिहास : आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...

नोटिस जारी कर मांगा जवाब
विकास खण्ड शाहगंज के कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी के निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये। मध्यान्ह् भोजन चूल्हे पर बनता मिला, जबकि विद्यालय पर एलपीजी कनेक्शन है। मध्यान्ह् भोजन बनाने के लिए बर्तन खरीदने के लिए बीस हज़ार रुपये के सापेक्ष सामग्री उपलब्ध नहीं पायी गयी। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि सामग्री घर पर रखी है। रसोई घर में मसाले व अन्य सामग्री रखने के लिए कंटेनर नहीं पाया गया। खेलकूद सामग्री खरीदी नहीं  गयी थी। शौचालय गन्दा पाया गया तथा पाइप रखी गयी। विद्यालय में व्याप्त कमियों के कारण प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। 

बच्चों को बरामदे में पंक्तिबद्व बैठाकर भोजन कराया
विकास खण्ड शाहगंज के कम्पोजिट विद्यालय गोधना के निरीक्षण के समय मध्यान्ह् भोजन ग्रहण करने के लिए विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे पंक्तिबद्ध होकर भोजन ग्रहण नही कर रहे थे, कुछ बच्चे रसोई घर में रोटी लेने के लिए  धक्का-मुक्की कर रहे थे।समस्त स्टाफ कक्षा में बैठे हुए थे, जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त स्टाफ को फटकार लगाते हुए बच्चों को बरामदे में पंक्तिबद्व बैठाकर भोजन कराया। विद्यालय में व्याप्त कमियों के कारण प्रधानाध्यापक अखिलेश चन्द्र यादव सहित समस्त अध्यापकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, तथा सभी को निर्देशित किया गया कि सभी समय से विद्यालय उपस्थित होकर पठन-पाठन करने के लिए निर्देशित किया गया।

Also Read