इनफोकस एजुकेशनल एंपावरमेंट समिति खुदरा, पथरा के तत्वावधान में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत आज गहमर के एक निजी विद्यालय में प्री बोर्ड की परीक्षा का आयोजन हुआ।
Dec 25, 2024 18:48
इनफोकस एजुकेशनल एंपावरमेंट समिति खुदरा, पथरा के तत्वावधान में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत आज गहमर के एक निजी विद्यालय में प्री बोर्ड की परीक्षा का आयोजन हुआ।
Ghazipur News : गाजीपुर जिले के खुदरा और पथरा क्षेत्र में स्थित इनफोकस एजुकेशनल एंपावरमेंट समिति द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए आज बुधवार को गहमर के एक निजी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में आसपास के विभिन्न गांवों से 80 बच्चों ने भाग लिया। बोर्ड परीक्षा के स्वरूप में बच्चों से गणित का परीक्षण लिया गया, जिसमें बच्चों का उत्साह और जोश दिखाई दिया।
कड़े अनुशासन के बीच कराई गई परीक्षा
इस परीक्षा के लिए बच्चों को 15 दिन पहले ही सूचना दे दी गई थी। तय समय पर सुबह 9:30 बजे सभी बच्चे परीक्षा स्थल पर पहुंचे और विद्यालय के शिक्षकों की देखरेख में कड़े अनुशासन के तहत परीक्षा सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर इनफोकस एजुकेशनल एंपावरमेंट समिति के अध्यक्ष सोनप्रभ सिंह ने कहा कि समिति बच्चों के शैक्षिक करियर को संवारने के लिए समर्पित है और यह प्री-बोर्ड परीक्षा बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
बच्चों और अभिभावकों का दिखा उत्साह
परीक्षा में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी काफी उत्साह देखा गया। समिति का उद्देश्य बच्चों को यह समझाना था कि उन्हें अभी और कितनी तैयारी करनी है। इस परीक्षा के सफल आयोजन में उदय राज मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह, विजय सिंह, रोहित सिंह और ऋषभ सिंह का विशेष योगदान रहा।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने योगी-मोदी से मांगी इच्छामृत्यु : वीडियो शेयर कर लगाई मदद की गुहार, 30 अधिकारियों पर लगाया आरोप