Jaunpur News : घर के बाहर सो रहे अधेड़ की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से रेता गला

UPT | घर के बाहर सो रहे अधेड़ की निर्मम हत्या

Jul 31, 2024 16:04

महराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा गंभीरशाह (सुलेमपुर) में मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने घर से दूर मकान में अकेले सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। बुधवार सुबह जब छोटा भाई...

Jaunpur News : महराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा गंभीरशाह (सुलेमपुर) में मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने घर से दूर मकान में अकेले सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। बुधवार की सुबह जब छोटा भाई शौच के लिए नए मकान की तरफ आया तो उसे खून से लथपथ मृत पाया। भाई ने शोर मचाया तो घर के लोग आ गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। 

खून से लथपथ था शरीर
थाना क्षेत्र के पूरा गंभीरशाह (सलेमपुर) गांव निवासी ओम प्रकाश (50) मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राजपति रोजाना की तरह मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे अपने पुराने घर पर खाना खाने के बाद खेत से थोड़ी दूर बन रहे नए मकान में अकेले सोने आ गए। सुबह जब उनके छोटे भाई सूर्यप्रकाश खेत पर आए तो देखा कि बड़े भाई ओमप्रकाश की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था। उनकी चीख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद उनकी पत्नी रीता का रो-रोकर बुरा हाल है।

पोस्टमार्टम कराने से इंकार
घटना के बाद परिजन और ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इनकार कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार, बादलपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा और महाराजगंज एबीएस चौकी इंचार्ज एसपी पांडेय पुलिस बल के साथ परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

साक्ष्य जुटा रही फोरेंसिक टीम
बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के पूरा गंभीर शाह गांव निवासी ओम प्रकाश मिश्रा रात को 9:30 बजे अपने नए मकान में सोने आए थे और उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Also Read