Ghazipur News : दीपावली तथा डाला छठ को लेकर पीस कमेटी की बैठक, बगैर लाइसेंस पटाखे की बिक्री करने पर होगी सख्त कार्रवाई

UPT | पीस कमेटी की बैठक।

Oct 28, 2024 22:17

जमानिया कोतवाली में आगामी त्योहार दीपावली तथा डाला छठ को लेकर पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में...

Ghazipur News : जनपद के जमानिया कोतवाली में आगामी त्योहार दीपावली तथा डाला छठ को लेकर पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान उन्होंने सभी त्योहारों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।



उन्होंने कहा कि बगैर लाइसेंस के पटाखे की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। जिसके पास लाइसेंस है वही बिक्री कर सकता है। लेकिन विक्रेता को इस बात का ध्यान होना चाहिए की सुरक्षात्मक ढंग से निश्चित स्थान पर तय समय सीमा के भीतर ही बिक्री करेंगे। कोई भी यदि बगैर लाइसेंस के पटाखा बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Ballia News : सनबीम स्कूल में राष्ट्रीय साहित्य समारोह-2024 का हुआ भव्य आयोजन, शामिल हुए देशभर के साहित्यकार

सहयोगात्मक योगदान देने की अपील
कोतवाली प्रभारी आशेष नाथ सिंह ने पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करने तथा सहयोगात्मक योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विवाद या अपवाह हो तो तत्काल पुलिस अथवा तहसील प्रशासन को अवगत कराएं। इस मौके पर स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार, पंकज निगम, रवि शंकर शर्मा, उमराव सिंह, राजा चौधरी, रामाशीष, संजय यादव, अजय यादव, विनय जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अयोध्या में दीपोत्सव :  गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम करेगी सरयू तट पर सजे दीपों की गिनती, अंतिम चरण में 28 लाख दीये बिछाने का काम

Also Read