महिला ने नाती को तीन लाख में बेचा : पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपियों को पकड़, बच्चा मां को सौंपा

UPT | पुलिस ने बच्चे को मां को सौंपा

Nov 17, 2024 18:02

जौनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी ही बेटी के नवजात पुत्र को तीन लाख रुपये में पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक दंपति को बेच दिया...

Jaunpur News : जौनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी ही बेटी के नवजात पुत्र को तीन लाख रुपये में पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक दंपति को बेच दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को हावड़ा से बरामद किया और इस मामले में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना जलालपुर क्षेत्र के धरांव निवासी कैलाश प्रजापति की पुत्री कविता देवी ने 11 नवंबर को पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था

तीन लाख में बेचा नवजात
कैलाश प्रजापति की बेटी कविता की शादी भदोही जिले में हुई थी। उसका पति सूरत में नौकरी करता था, इसलिए कविता डिलीवरी के लिए अपने मायके आई थी। 25 अक्टूबर को शहर के प्रताप अस्पताल में  एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद कविता की मां ने और लोगों के साथ मिलकर नवजात को तीन लाख रुपये में बेच दिया।



बेटी से कहा बीमारे से हो गई बच्चे की मौत
नवजात का तीन लाख में सौदा करने के बाद नानी को सिर्फ एक लाख 70 हजार रुपये ही दिए गए। बाकी रुपये आशा और अन्य आरोपी महिलाओं ने आपस में बांट लिए। डिलीवरी के बाद कविता ने जब अपने बेटे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उसकी तबीयत खराब होने की वजह से उसे दूसरे हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसके बाद आरोपी मां ने घर जाकर बताया कि उसका बच्चा बहुत बीमार था। इसी वजह से उसकी मौत हो गई। कविता ने अपने बच्चे के शव के बारे में पूछा और उसके पास ले जाने की जिद करने लगी। तब मां ने उसे सच्चाई बताई। ये जानने के बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। कविता ने लालपुर पुलिस थाने पहुंची और आप बीती बताई।

आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में पूनम गुप्ता नामक खरीददार को गिरफ्तार किया और नवजात बच्चे को बरामद कर लिया, जबकि उसका पति ओम कुमार फरार हो गया। बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले कोलकाता निवासी हेमंती शाह और उसके पति रतन शाह, पीड़िता की मां शांति देवी, आशा सीता पांडेय और इंद्रिका सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। बिचौलिए गोरखनाथ चौबे के माध्यम से सौदा तय होने के बाद पूनम गुप्ता ने नवजात को हवाई जहाज से बाबतपुर लाकर जौनपुर के प्रताप अस्पताल में तीन लाख रुपये देकर खरीदा और फिर उसी दिन उसे कोलकाता ले गई।

Also Read