देव दीपावली पर टूटा रिकॉर्ड : बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगा विमानों का शतक, एक दिन में 16,000 यात्रियों की आवाजाही

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 17, 2024 18:27

इस साल देव दीपावली पर बाबतपुर एयरपोर्ट ने नया रिकॉर्ड कायम किया। इस दिन कुल 110 विमानों की आवाजाही हुई, जिनमें 55 विमान उतरे और 55 विमान उड़े। यह संख्या पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक रही...

Varanasi News : इस साल देव दीपावली पर बाबतपुर एयरपोर्ट ने नया रिकॉर्ड कायम किया। इस दिन कुल 110 विमानों की आवाजाही हुई, जिनमें 55 विमान उतरे और 55 विमान उड़े। यह संख्या पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक रही। पिछले साल 28 नवंबर को देव दीपावली पर 60 विमानों से 10,562 यात्रियों ने यात्रा की थी, जबकि इस साल 110 विमानों से 16,000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मई माह में बाबतपुर एयरपोर्ट पर 120 विमानों ने आवाजाही की थी।

15 नवंबर के दौरान लगातार विमान और यात्रियों की आवाजाही
बाबतपुर एयरपोर्ट पर इस हफ्ते (9 से 15 नवंबर) रिकॉर्ड तोड़ गतिविधि रही। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इस दौरान कुल 242 विमान लैंड और 242 टेकऑफ हुए, जिसमें 32 उड़ानें नॉन-शेड्यूल थीं। सामान्य तौर पर एयरपोर्ट पर औसतन 40 विमान का आगमन और 40 विमान का प्रस्थान होता है, जिससे लगभग 10,000 से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है। लेकिन 15 नवंबर को अतिरिक्त 15 उड़ानें थीं, जिसके कारण 55 विमानों का आगमन और 55 विमानों का प्रस्थान हुआ। इस दिन 16,000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। इसके अलावा, 14 अगस्त को 78 उड़ानों से 14,000 से अधिक यात्रियों की आवाजाही हुई थी। 9 से 15 नवंबर के दौरान लगातार विमान और यात्रियों की आवाजाही ने एयरपोर्ट के रिकॉर्ड को और ऊंचा किया।



इन शहरों से रही आवाजाही
बाबतपुर एयरपोर्ट पर इस हफ्ते यात्रियों की आवाजाही देश के प्रमुख शहरों से रही, जिनमें चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरू, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर और कोलकाता शामिल हैं। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र के यात्रियों के लिए रिंग रोड और एक्सप्रेसवे बेहद सहूलियत भरे साबित हो रहे हैं, जो उन्हें एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी प्रदान करते हैं।

यात्रियों की भीड़ से गुलजार रहा एयरपोर्ट
काशी की आभा और सौंदर्य को देखने के लिए देशभर से सैलानी आ रहे हैं, विशेष रूप से दक्षिण भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए विमानन कंपनियों ने काशी के रूट पर विमानों की संख्या और फेरे बढ़ा दिए हैं। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू से यात्रियों की आवाजाही में लगातार इजाफा हो रहा है। टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह के अनुसार, इस देव दीपावली के दौरान जो भी पर्यटक काशी आए, वे अयोध्या और प्रयाग भी गए। बेहतर कनेक्टिविटी के कारण हवाई यात्रियों का रुझान काशी की ओर अधिक बढ़ रहा है, क्योंकि यहां की यात्रा अब और भी सुविधाजनक हो गई है।

Also Read