जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल : गिरफ्तारी के बाद चोरी की बाइक और हथियार बरामद, अस्पताल में भर्ती

UPT | इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती बदमाश|

Dec 16, 2024 14:26

मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के बीच हुई मुठभेड़ में लुटेरा संतोष उर्फ प्रतीक उपाध्याय घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

Jaunpur News : जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लुटेरा संतोष उर्फ प्रतीक उपाध्याय को गोली लगी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पकड़े गए अपराधी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह घटनाक्रम थाना मुगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र और उनकी पुलिस टीम के साथ हुआ।

पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
सूत्रों के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से तेजी से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह संदिग्ध व्यक्ति मछलीशहर की तरफ भागने लगा। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने अन्य थानों को इसकी सूचना दी और पुलिस बल ने संदिग्ध व्यक्ति का पीछा करना शुरू किया। 

बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग
जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की, उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई और बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया और उसका नाम पूछा, तब उसने अपना नाम संतोष उर्फ प्रतीक उपाध्याय बताया। उसकी उम्र करीब 24 वर्ष है और वह जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लैया सतहरना का निवासी है। 

लंबा आपराधिक इतिहास
पूछताछ में यह जानकारी मिली कि संतोष उपाध्याय लूट, हत्या और तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। इस पर विभिन्न थानों में उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक तमंचा  15 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस 315 बोर, तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 

घायल बदमाश को भेजा गया अस्पताल
पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ से यह साबित होता है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Also Read