बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ी भीड़ : 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, सावन को लेकर खास तैयारी

UPT | बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ी भीड़

Jul 31, 2024 23:08

जुलाई माह में काशी विश्वनाथ धाम में कुल 50.12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। 22 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हुई, और इस बार पहला दिन भी सोमवार को पड़ा...

Lucknow News : जुलाई माह में काशी विश्वनाथ धाम में कुल 50.12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। 22 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हुई, और इस बार पहला दिन भी सोमवार को पड़ा था। इस दिन 3.21 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा के चरणों में शीश नवाया, जबकि दूसरे सोमवार को 3.09 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव का जयकारा करते हुए पूजा अर्चना की। श्रावण मास के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बाबा का षोडशोपचार विधि से पूजन किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, पुलिस और मंदिर के अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश दिए थे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं
1 से 30 जुलाई के बीच काशी विश्वनाथ मंदिर में कुल 50,12,663 श्रद्धालुओं ने दर्शन और पूजन किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, इस अवधि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गईं। इसके साथ ही, वाराणसी में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय जिला और पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा। श्रावण मास के पहले सोमवार को 3,21,884 और दूसरे सोमवार (29 जुलाई) को 3,09,716 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।



मुख्यमंत्री ने स्वयं भी बाबा के किए दर्शन
श्रावण मास के पहले दिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से आजमगढ़ का दौरा किया और वहां समीक्षा बैठक के बाद वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने एक समीक्षा बैठक भी की। इस बैठक में, सीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, और सहज दर्शन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने स्वयं भी बाबा के चरणों में दर्शन और पूजन किया। श्रावण मास के दौरान आगे आने वाले सोमवार की तैयारियों के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, और मंदिर के अधिकारी भी पूरी तरह से सजग हैं।

Also Read