Varanasi News : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद भक्तों की संख्या लगातार दिखी बढ़ोतरी

UPT | बाबा विश्वनाथ मंदिर

Jun 19, 2024 07:14

पिछले साल जनवरी से मई 2023 (पांच महीने) और इस साल 2024 के पांच महीने में इस दौरान शिव भक्तों की संख्या में 48.23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Varanasi News : काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में हर साल लाखों भक्त आते हैं। भक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए सुविधाएं भी बढ़त रही हैं। दूसरे शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी के कारण भी काशी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है। पिछले साल जनवरी से मई 2023 (पांच महीने) और इस साल 2024 के पांच महीने में इस दौरान शिव भक्तों की संख्या में 48.23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं इस अवधि के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की चढावे में भी 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

2.86 करोड़ भक्तों ने दर्शन करने का बनाया रिकॉड
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद भक्तों की संख्या लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1.93 करोड़ से अधिक भक्तों ने बाबा का दर्शन किया था, जबकि इस साल 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2.86 करोड़ से अधिक श्रद्धालु ने काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाने पहुंचे। 2023 के मुकाबले साल 2024 में 93.24 लाख श्रद्धालु अधिक पहुंचे। वहीं इस अवधि के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की चढावे में भी 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

16 जून तक 16.46 करोड़ भक्तों ने किया दर्शन
बता दें कि 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण किया था। इसके बाद से 16 जून तक 16.46 करोड़ भक्तों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के निर्देश पर काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों का सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है।

Also Read