वाराणसी को मिलेगा पहला इंडोर हॉल : खेल विभाग से मिली मंजूरी, 3500 दर्शकों की क्षमता वाली सुविधा

UPT | प्रतीकात्म तस्वीर

Dec 24, 2024 15:10

वाराणसी जिले में अब एक नया इंडोर हॉल बनाने की योजना बन रही है। यह हॉल लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में बनाया जाएगा। खेल विभाग की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है...

Varanasi News : वाराणसी जिले में अब एक नया इंडोर हॉल बनाने की योजना बन रही है। यह हॉल लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में बनाया जाएगा। खेल विभाग की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है और निदेशालय ने इसे हरी झंडी दे दी है। इस इंडोर हॉल का उद्देश्य जिले की खेल सुविधाओं को बढ़ावा देना है, ताकि आने वाली खेल जरूरतों को पूरा किया जा सके।

बहुमंजिला होगा हॉल
जानकारी के अनुसार, यह प्रस्तावित इंडोर हॉल हॉकी मैदान के दाहिने हिस्से में बनेगा। इसकी डिजाइन ऐसी होगी कि यह विभिन्न खेलों के लिए सुविधाजनक हो। बहुमंजिला इस हॉल के पहले तल पर दो हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि दूसरे तल पर डेढ़ हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले, सिगरा स्टेडियम में एक इंडोर हॉल हुआ करता था, लेकिन उसकी संरचना टूटने के बाद जिले में इंडोर खेल बंद हो गए थे। अब पांच साल बाद, इस नए हॉल की योजना पर काम शुरू किया गया है।



डिजाइन पर काम शुरू
जिला ओलंपिक संघ ने इस प्रस्ताव को तत्कालीन आरएसओ आरपी सिंह के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल को सौंपा था। सीडीओ ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। अधिकारियों के अनुसार, इस स्थल का सर्वेक्षण कर लिया गया है और अब इसकी डिजाइन पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद प्रस्तावित स्थल की लेवलिंग के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

एक सप्ताह के अंदर तय किया जाएगा बुकिंग शुल्क
सिगरा स्थित नवनिर्मित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अब खेल और अन्य आयोजनों के लिए बुकिंग शुल्क तय की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और एक सप्ताह के अंदर शुल्क तय कर लिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि निर्माण में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा, स्टेडियम परिसर में साई छात्रावास की ओर से यूरिनल और पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इन सुविधाओं पर भी होगा काम
इसके अलावा, पेवेलियन भवन के पीछे आउटडोर खिलाड़ियों के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी और पाथवे के पास पुराने शौचालय की मरम्मत भी की जाएगी। सीडीओ ने बताया कि फुटबॉल और क्रिकेट ग्राउंड की बुकिंग के अलावा, बैंक्विट हॉल की बुकिंग भी आउटसोर्सिंग के जरिए की जाएगी। इन सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए इस सप्ताह ही न्यूनतम शुल्क तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी : महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना, बोले- लहसुन कभी 40 रुपये था...आज 400

Also Read