उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने वाराणसी में दिया बयान : बोले- राहुल और अखिलेश की जोड़ी को मिली सबसे बड़ी जीत...

UPT | उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Aug 02, 2024 19:43

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव एवं राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संसद में अनुराग ठाकुर को जाति को लेकर दिए गए बयान पर कहा की उन्होंने किसी की जाति का नाम लेकर नहीं बोला। जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में मीडिया भाइयों से पूछा की तुम किस जाति के हो।

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संसद में अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर कहा कि उन्होंने किसी की जाति का नाम लेकर नहीं बोला। जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में मीडिया भाइयों से पूछा कि तुम किस जाति के हो। वो संसद में खड़े होकर गुमान से बोल रहे हैं, जैसे की जाति देखी ही नहीं, न किसी से पुछी हो।

अखिलेश और राहुल गांधी की जोड़ी पर बोले उपमुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी के विषय में बोलते हुए कहा कि उन्हें जो सफलता मिली है, वह अभी तक की सबसे बड़ी सफलता मिल गई है। उनको आने वाले समय में जनता सबक सिखाएगी। राहुल गांधी द्वारा जनेऊ दिखाए जाने के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने सिर्फ इतना ही कहा, जिसकी जाति ही नहीं वह जाति की बात करता है। उनको किस बात की मिर्ची लग गई है, जब किसी का नाम लिया जाए तो तब मिर्ची लगनी चाहिए। जो सदन के पटल पर बात होती है, उसे वहीं उठाना चाहिए। उसे सड़क पर लाने की जरूरत नहीं होती।

'यूपी की सरकार सबसे मजबूत'
'संगठन बड़ा की सरकार बड़ी' के सवाल पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन के माध्यम से ही चुनाव लड़ा जाता है और उसके बाद सरकार बनती है। संगठन के माध्यम से सरकार में लोग भेजे जाते हैं, अगर मैं संगठन में नहीं होता तो मैं उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री नहीं होता। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कितनी मजबूत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे बड़ी मजबूत सरकार उत्तर प्रदेश की है।

Also Read