10वीं के टॉपर्स में अयोध्या के 3 छात्र : आनंद कुमार, पीयूष शुक्ला और तरुण तिवारी को प्रदेश में मिली 7वीं रैंक

आनंद कुमार, पीयूष शुक्ला और तरुण तिवारी को प्रदेश में मिली 7वीं रैंक
UPT | UP Board Result

Apr 20, 2024 17:06

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं में टॉप करने वालों की लिस्ट में अयोध्या के 3 छात्रों के नाम शामिल है...

Apr 20, 2024 17:06

Ayodhya News : यूपी में बोर्ड की परिक्षा देने वालों बच्चों ने का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, यूपी बोर्ड ने एग्जाम के सिर्फ 41 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके चलते कुछ बच्चों में खुशी की लहर दिख रही है तो कुछ बच्चे अपने परिणाम से निराश दिख रहे हैं। यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। जिसमें 10वीं में टॉप करने वालों की लिस्ट में अयोध्या के 3 छात्रों के नाम शामिल है। 

टॉपर में 3 छात्रों के नाम शामिल
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं में टॉप करने वालों की लिस्ट में अयोध्या के 3 छात्रों के नाम शामिल है। बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवरा मिल्कीपुर के पीयूष, देवा इंटर कॉलेज उसुरू अमोना के आनंद कुमार और नंदकिशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सिलोनी मया के तरुण तिवारी ने 97.33% अंक पाकर अयोध्या में टॉप किया है। तीनों छात्रों को 584 नंबर के साथ प्रदेश में 7वीं रैंक मिली है।

इतने छात्रों ने दिए एग्जाम
अयोध्या में  43131 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 40858 छात्रों ने परीक्षा दिया था, कुल 37391 छात्र पास हुए हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 38945 परीक्षार्थी कुल 82076 परीक्षार्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 79,556 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिले में 116 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। एग्जाम के सिर्फ 41 दिनों के बाद यह रिजल्ट आया है। पहला पेपर 22 फरवरी और लास्ट पेपर 9 मार्च को हुआ था। 

यहां कर सकते है रिजल्ट चेक
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के 52 लाख से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं में 89.55% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05 लड़के शामिल हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज मुख्यालय से निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजे (UP Board Result) घोषित किए। अलावा यूपी बोर्ड हाई स्कूल या इंटरमीडिएट का रिजल्ट चेक करना है तो https://upmsp.edu.in/ लिंक पर क्लिक करके देख देखते हैं।

Also Read

एसपी ने 5 निरीक्षक और 12 उपनिरीक्षकों का किया तबादला

6 Oct 2024 12:45 PM

अंबेडकरनगर अम्बेडकरनगर के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल : एसपी ने 5 निरीक्षक और 12 उपनिरीक्षकों का किया तबादला

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 5 निरीक्षकों और 12 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है... और पढ़ें