सावन में 35 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन : औसतन हर दिन एक लाख श्रद्धालु पहुंचे पावन धाम, विदेशी भी रहे मौजूद

औसतन हर दिन एक लाख श्रद्धालु पहुंचे पावन धाम, विदेशी भी रहे मौजूद
UPT | अयोध्या स्थित राम मंदिर।

Aug 21, 2024 11:30

अयोध्या में इस साल सावन का महीना भगवान रामलला के भक्तों के लिए अत्यंत खास रहा। इस पवित्र माह में लगभग 35 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए, जो एक अद्वितीय धार्मिक अनुभव था। हर दिन औसतन एक लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दिव्य और भव्य मंदिर में दर्शन-पूजन करते रहे।

Aug 21, 2024 11:30

Ayodhya News : अयोध्या में इस साल सावन का महीना भगवान रामलला के भक्तों के लिए अत्यंत खास रहा। इस पवित्र माह में लगभग 35 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए, जो एक अद्वितीय धार्मिक अनुभव था। हर दिन औसतन एक लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दिव्य और भव्य मंदिर में दर्शन-पूजन करते रहे। इस अवसर पर देश-विदेश से भक्तों का आना जाना लगा रहा, और हर कोई इस पावन स्थल की भव्यता से मंत्रमुग्ध हो गया।

सावन में रामलला के पहले झूलनोत्सव का अद्भुत दृश्य
रामलला के इस नए और दिव्य मंदिर में यह पहला सावन झूलनोत्सव था, जो भक्तों के लिए बेहद खास बन गया। सात अगस्त को सावन शुक्ल पंचमी के दिन, रामलला सहित उनके चारों भाइयों को रजत हिंडोले पर विराजमान किया गया। भक्तों ने अपने आराध्य को झूला झूलते देखा और इस दृश्य ने उनकी आस्था को और भी प्रगाढ़ कर दिया। हर शाम को मंदिर परिसर में कजरी और झूलन से संबंधित भजनों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो जाता था, जो श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देता था।

देश-विदेश से आए भक्तों का तांता
अयोध्या में इस बार के सावन मेले में सिर्फ भारत के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि अमेरिका, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों से भी श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। रामलला के मुख्य अर्चक, आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि इस बार झूलनोत्सव में भक्तों की भीड़ देखकर अतीत की यादें ताजा हो गईं, जब रामलला को एक साधारण टेंट में विराजमान देखा था। अब जब वे रामलला को इस भव्य मंदिर में विराजित देखते हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। यह दिव्यता और ठाठ-बाट वाकई अद्वितीय है, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है।

निःशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था
श्रद्धालुओं के लिए इस सावन में राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र परिसर में नि:शुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। इस व्यवस्था के अंतर्गत लगभग 30 लाख भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, जिससे उन्हें अयोध्या में अपने धार्मिक अनुभव को और भी संपूर्ण बनाने का अवसर मिला। डॉ. अनिल मिश्र, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था पहली बार इतने बड़े पैमाने पर की गई थी, जो सावन माह के महत्व को दर्शाता है।

प्रमुख तिथियों पर भक्तों की संख्या
इस बार सावन की प्रमुख तिथियों पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक रही। 22 जुलाई को सावन के पहले सोमवार को 76,255 भक्त पहुंचे। 29 जुलाई को दूसरे सोमवार को यह संख्या बढ़कर 85,000 हो गई। 2 अगस्त को सावन त्रयोदशी पर 1,55,110 भक्तों ने दर्शन किए। 5 अगस्त को तीसरे सोमवार को 1,06,234 भक्त पहुंचे, जबकि 7 अगस्त को तृतीया के दिन 1,10,420 श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। 9 अगस्त को नाग पंचमी पर 95,200 भक्त, 12 अगस्त को चौथे सोमवार को 1,05,342 भक्त और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन 1,40,000 भक्तों ने रामलला के दर्शन किए। सावन पूर्णिमा के दिन 19 अगस्त को सबसे अधिक 1,70,425 भक्त अयोध्या पहुंचे। इस सावन के दौरान अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का ऐसा उत्साह देखने को मिला, जो हमेशा के लिए यादगार बन गया। 

Also Read

अवध विवि के स्नातक और परास्नातक की छूटी परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें डिटेल...

25 Dec 2024 11:52 AM

अयोध्या Ayodhya News : अवध विवि के स्नातक और परास्नातक की छूटी परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें डिटेल...

डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वर्ष-2024 की वार्षिक स्नातक व परास्नातक स्तर की छूटी हुई प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 10-11 जनवरी, 2025 को झुनझुनवाला... और पढ़ें