Ayodhya News : अवध विवि के स्नातक और परास्नातक की छूटी परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें डिटेल...

अवध विवि के स्नातक और परास्नातक की छूटी परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें डिटेल...
UPT | अवध यूनिवर्सिटी के स्नातक और परास्नातक की छूटी का परीक्षा कार्यक्रम जारी।

Dec 25, 2024 12:34

डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वर्ष-2024 की वार्षिक स्नातक व परास्नातक स्तर की छूटी हुई प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 10-11 जनवरी, 2025 को झुनझुनवाला...

Dec 25, 2024 12:34

Short Highlights
  • सम्बद्ध महाविद्यालयों की 10 व 11 जनवरी को आयोजित होगी परीक्षा।
  • झुनझुनवाला महाविद्यालय द्वारिकापुरी अयोध्या को बनाया गया केंद्र।

Ayodhya News : डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वर्ष-2024 की वार्षिक स्नातक व परास्नातक स्तर की छूटी हुई प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 10-11 जनवरी, 2025 को झुनझुनवाला महाविद्यालय द्वारिकापुरी अयोध्या केन्द्र पर होगी। इस परीक्षा में उन्हीं छात्र-छात्राओं को अनुमति दी जाएगी, जिनका प्राचार्य द्वारा अग्रसारित आवेदन-पत्र, प्रवेश तथा निर्धारित छूटी परीक्षा का ऑनलाइन शुल्क जमा किया गया होगा।

विद्यार्थियों को दोबारा मौका नहीं
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों को कार्यक्रम भेजा गया है। स्नातक व परास्नातक स्तर के ऐसे विद्यार्थियों को जिनकी प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा छूटी है, वे 10 व 11 जनवरी, 2025 को झुनझुनवाला महाविद्यालय द्वारिकापुरी अयोध्या के परीक्षा केन्द्र पहुंच जाएं, वहीं परीक्षा कराई जाएगी। 10 जनवरी को भूगोल, गृह विज्ञान, अंग्रेजी, शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र, वाणिज्य/आफिस मैनेजमेंट, सैन्य विज्ञान, शारीरिक शिक्षा विषय की प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा कराई जायेगी। 11 जनवरी को भौतिक विज्ञान/इलेक्ट्रानिक्स, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित विषय की प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा सम्पन्न होगी। स्नातक एवं परास्नातक की छूटी हुई वार्षिक प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा में अनुपस्थित होने पर छात्र-छात्राओं की परीक्षा किसी भी दशा में पुनः सम्पन्न नहीं कराई जायेगी। परीक्षा संबंधी कार्यक्रम की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।

Also Read

बिना नोटिस निर्माणाधीन भवन पर प्रशासन की कार्रवाई, सपा सांसद ने उठाई आवाज

25 Dec 2024 06:45 PM

अयोध्या Ayodhya News : बिना नोटिस निर्माणाधीन भवन पर प्रशासन की कार्रवाई, सपा सांसद ने उठाई आवाज

सपा सांसद अवधेश प्रसाद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन मौके पर सप्तसागर कालोनी पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी बात सुनी। और पढ़ें