इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में अधेड़ की मौत उस समय हो गई, जब वह बीमार मां से मिलने अपने गांव जा रहा था। किसी राहगीर की सूचना पर पुलिस पहुंची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इनायत नगर ले गई, लेकिन...
Ayodhya News : मां की तबीयत खराब होने पर घर जा रहे अस्पताल कर्मी को रास्ते में मिली मौत...
Jan 03, 2025 16:42
Jan 03, 2025 16:42
- इनायत नगर के पांच नम्बर चौराहे पर कार की टक्कर से गम्भीर घायल।
- जानकारी के बाद पुलिस ले गई सीएचसी तो डॉक्टर ने मृत बताया।
Ayodhya News : इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में अधेड़ की मौत उस समय हो गई, जब वह बीमार मां से मिलने अपने गांव जा रहा था। किसी राहगीर की सूचना पर पुलिस पहुंची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इनायत नगर ले गई, लेकिन मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जेब में मिले कागजातों के आधार पर पुलिस ने घर के लोगों को जानकारी दी। आरोपी अपनी ऑल्टो कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ऐसे हुआ हादसा
दुर्घटना इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र के 5 नम्बर चौराहे पर हुई। बताया जा रहा कि बल्दीराय थाना क्षेत्र सुल्तानपुर के सोरांव गांव निवासी राकेश मिश्रा अयोध्या जनपद के किसी प्राइवेट अस्पताल में काम करते थे। पुलिस की सूचना पर पहुंचे भाई अरविंद मिश्रा ने बताया कि मां की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी गई थी। प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले राकेश मिश्र रात में ड्यूटी पूरा करने के बाद अकेले ही बाइक से रात चल दिए। रास्ते में उनके साथ यह दुर्घटना हो गई।
कार को कब्जे में लिया
हादसे के बाद इनायत नगर के कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र पांडेय ने बताया कि रात में घटना की जानकारी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार की टक्कर से राकेश मिश्र गम्भीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम कराने को भेजा है। जिस कार से दुर्घटना हुई है, उसे कब्जे में लिया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।
मैं देख आता हूं तुम बाद में आना
घटनास्थल पर पहुंची पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। रोते रोते बता रहीं थी कि मां की तबीयत खराब होने की जानकारी दी तो मैंने भी साथ चलने की बात कही। जिस पर बोले कि अस्पताल ड्यूटी से सीधे घर जाऊंगा, तुम बाद में आना। भाई अरविंद मिश्रा ने बताया कि दो बच्चे हैं। बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटे को अभी पढा रहे थे। घटनास्थल पर भारी भीड़ भी अफसोस जता रही थी कि दिन में आते तो शायद ऐसी घटना न होती।
Also Read
7 Jan 2025 06:45 PM
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी दलों के उम्मीदवार जनसंपर्क बढ़ा रहे हैं, लेकिन भाजपा में टिकट के दावेदारों के तेवर ने जनता को असमंजस में डाल दिया है। और पढ़ें