पल्लवपुरम फेज-दो की डबल स्टोरी निवासी आकाश सक्सेना का 9 वर्षीय बेटा लकी 28 दिसंबर को घर से बाहर खेलते हुए लापता हुआ था।
Meerut News : मेरठ में दस दिन से लापता 9 साल के लकी का शव नाले में मिला, परिजनों ने किया एनएच 58 जाम
Jan 07, 2025 21:46
Jan 07, 2025 21:46
- एनएच 58 जाम से वाहनों की लगी लंबी लाइनें
- 28 दिसंबर की रात लापता हुआ था लकी
- पुलिस ने दिया परिजनों को गिरफ्तारी का आश्वान
एनएच 58 जाम लगाने से वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं
9 वर्षीय लकी का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 58 पर जाम लगा दिया। एनएच 58 जाम लगाने से वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजन हत्यारोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
घर के बाहर खेलते हुए लापता
पल्लवपुरम फेज-दो की डबल स्टोरी निवासी आकाश सक्सेना का 9 वर्षीय बेटा लकी 28 दिसंबर को घर से बाहर खेलते हुए लापता हुआ था। लकी वीजेएच स्कूल का छात्र था। देर रात तक लकी के घर न लौटने पर परिजनों ने उसको आस पड़ोस में तलाश किया था।
यह भी पढ़ें : मेरठ पुलिस ऑपरेशन कन्विक्शन : मेरठ में अदालत ने तीन हत्यारोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
लकी का कहीं सुराग नहीं लगा
लकी का कहीं सुराग नहीं लगा था। परिजनों ने लकी के लापता होने की सूचना पल्लवपुरम थाने में दी थी। इस मामले में लकी के परिजनों तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं लकी के परिजन भी लगातार उसको तलाश कर रहे थे। आज लकी का शव नाले में मिलने से हाहाकार मच गया।
Also Read
8 Jan 2025 06:23 PM
नमो भारत रैपिड रेल का संचालन अब मेरठ साउथ से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन तक शुरू हो चुका है। इसके साथ ही, मेट्रो ट्रेन के संचालन की तैयारी भी जोरों पर है... और पढ़ें