दर्दनाक हादसा : अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे तीन लोगों की बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर, दो की मौत

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे तीन लोगों की बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर, दो की मौत
UPT | हादसे के बाद जुटी भीड़

Nov 02, 2024 22:04

अंतिम संस्कार में एक बाइक से शामिल होने सुल्तानपुर जा रहे तीन लोगों की बाइक में पिकअप की जबरदस्त टक्कर लग गई। शुक्रवार को दुर्घटना में दो लोगो की मौत...,

Nov 02, 2024 22:04

Short Highlights

*हादसे में गम्भीर घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया*

*अकबरपुर से सुल्तानपुर जाते समय सुखारीगंज के पास हुई दुर्घटना*

Ayodhya News : सुल्तानपुर में एक दुःखद हादसे में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे तीन लोगों की बाइक को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह हुई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

ऐसे हुआ हादसा
घटना के अनुसार, अकबरपुर कोतवाली के बेहलोलपुर निवासी सुरेश और नन्हे अपनी बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर के लिए निकले थे। वे अभी सुखारीगंज के निकट पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रही मुर्गी से लदी पिकअप से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस भयानक टक्कर में सुरेश और नन्हे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है।

स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाई
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाकर घायल को अस्पताल भेजने में मदद की। महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 



मृतकों के परिवारवाले भी मौके पर पहुंचे
मृतकों के परिवारवाले भी मौके पर पहुंच गए हैं और वे अपने प्रियजनों के अचानक चले जाने के कारण शोक में हैं। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और वाहन की तलाश जारी है। इस हादसे ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है, और क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। 

Also Read

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

22 Nov 2024 08:40 PM

बाराबंकी Barabanki News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें