आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, NCP के नेता जितेंद्र आव्हाड जो बोल रहे हैं वो गलत है। भगवान जब वनवास के लिए गए थे तो उन्होंने मांस खाया था। सभी जगह लिखा है कि वो कंद-मूल फल खाते थे, वो चौदह साल तक जब वनवास में रहे...
Ram Mandir Inauguration : जितेंद्र आव्हाड के विवादित बयान पर भड़के आचार्य सत्येंद्र दास, बोले-'किसी भी शास्त्र में नहीं लिखा ऐसा'
Jan 04, 2024 14:31
Jan 04, 2024 14:31
- जितेंद्र आव्हाड के बयान ने बवाल मचा दिया है
- बयान में कहा कि राम बहुजनों के भगवान थे
- राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास काफी भड़क गए
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, NCP के नेता जितेंद्र आव्हाड जो बोल रहे हैं वो गलत है। भगवान जब वनवास के लिए गए थे तो उन्होंने मांस खाया था। सभी जगह लिखा है कि वो कंद-मूल फल खाते थे, वो चौदह साल तक जब वनवास में रहे, वहां जो भी कंदमूल और फल मिलते थे वहीं खाते थे। वो शाकाहारी थे, हमारे शास्त्रों में जो वर्णन है और शास्त्र ही प्रमाण है।
जितेंद्र आव्हाड को दिया जवाब
आचार्य ने कहा, ऐसे झूठे आदमी को हमारे भगवान का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं। भगवान सभी के है। लेकिन सबके होते हुए भी उनके खानपान को लेकर जो कहां गया वो गलत है। एनसीपी नेता भगवान को बदनाम करने की भाषा, निंदनीय भाषा बोल रहें है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतना कम।
बता दें कि जितेंद्र आव्हाड ने शिरडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि राम बहुजनों के हैं, जो शिकार करते हैं और खाते हैं। एनसीपी नेता के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है। बुधवार को बीजेपी और अजित पवार गुट के एनसीपी नेताओं ने जितेंद्र चव्हाण के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया और केस भी दर्ज कराया गया है।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें