Ayodhya News : सौंदर्यीकरण प्रकरण में मुआवजे को लेकर आरोप लगाने वाली महिला का नया वीडियो वायरल

सौंदर्यीकरण प्रकरण में मुआवजे को लेकर आरोप लगाने वाली महिला का नया वीडियो वायरल
UPT | शांति देवी।

Jun 11, 2024 20:15

अयोध्या सौंदर्यीकरण विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण में प्रभावित लोगों को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक खबरें चल रही थीं। जिनमें सुग्रीव किला के पीछे रहने वाली महिला का वीडियो तेजी के साथ हो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Jun 11, 2024 20:15

Ayodhya News : रामनगरी में प्रशासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।  अयोध्या सौंदर्यीकरण विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण में प्रभावित लोगों को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक खबरें चल रही थीं। जिनमे सुग्रीव किला के पीछे रहने वाली महिला का वीडियो तेजी के साथ हो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में जबरदस्ती बेघर किए जाने और मुआवजा न दिए जाने का आरोप लगाया गया था। 

मकान के बदले भूमि और मुआवजा मिला जिससे संतुष्ट हूं : शांति देवी
महिला का अब एक नया वीडियो सामने आया है।  जिसमें महिला शांति देवी द्वारा वायरल वीडियो का खंडन किया गया है। शांति देवी ने बताया कि मेरा बयान आवेश में दिया गया था। बताया कि उचित मुआवजा के साथ हमारा पुनर्वास कराया गया है। पूर्ण रूप से सरकारी मदद के साथ हमारे विस्थापन की व्यवस्था की गई थी। सरकारी मदद से हम पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं। मेरे मकान का उचित मुआवजा भी मिला है। मुझे जनकपुरी में जमीन दी गई है।

वायरल वीडियो में दिख रही महिला शांति देवी का कहना है कि वायरल वीडियो मकान टूटने के पहले का है। जब मकान टूटने की सूचना मिली तो परेशान व आवेश में आकर बयान दिया  था । सरकार ने विस्थापित करके दूसरी जगह भूमि दिया है और मकान का मुआवजा मिला है। मुआवजा से हमने मकान बनाया है। अधिकारियों के द्वारा दी गई सुविधा से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं।

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें