जिला प्रशासन व अवधविश्वविद्यालय की कड़ी निगरानी व सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाॅसी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पलियों में सकुशल सम्पन्न हुई
Ayodhya News : सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न
Jun 09, 2024 21:37
Jun 09, 2024 21:37
- दो पालियों की परीक्षा में 4453 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 517 व 512 अनुपस्थित
- परीक्षा को पारदर्शी के लिए पुलिस प्रशासन मौजदूगी में दिया गया प्रवेश
परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई
परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति कराई गई और ऑनलाइन डाटा बेस से वेरिफाई किया गया। परीक्षा मेेें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोके जाने के लिए सजीव रिकार्डिंग कंट्रोल रूम से कराई गई। इसके अलावा सभी केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। सभी केन्द्रों की परीक्षा शुचिता पूर्ण सम्पन्न हुई। विवि बीएड नोडल समन्वयक प्रो. फर्रूख जमाल ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से सायं 05 बजे तक सम्पन्न कराई गई। अयोध्या जनपद के नौ केन्द्रो पर कुल 4453 परीक्षार्थियों के सापेक्ष प्रथम एवं द्वितीय पाली में 517 व द्वितीय पाली में 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
9 केंद्राध्यक्ष, 18 पर्यवेक्षक, 9 स्टैटिक मजिस्ट्रेट रहे मुस्तैद
शासन की मंशानुरूप नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय मुख्य परिसर व आईईटी परिसर में तीन केंद्र बनाए गए। इसके अतिरिक्त कासु साकेत पीजी कालेज में तीन केंद्र बनाए गए थे। नौ केंद्राध्यक्ष, 18 पर्यवेक्षकों, 9 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, दो पर एक केंद्र प्रतिनिधि एवं तीन केंद्रों पर एक सचलदल की निगरानी में परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई गई। सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबन्धित रहे। बीएड परीक्षा के सफल संचालन में डाॅ. मोहन चन्द्र तिवारी, जिला प्रशासन व केाषागार को विशेष सहयोग रहा।
Also Read
23 Nov 2024 06:10 PM
मन्दिर के दूसरे तल और शिखर निर्माण की प्रगति का जायजा लेने राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र शनिवार को अयोध्या पहुंचे... और पढ़ें