अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत पुनः लिखित परीक्षा 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी...
यूपी के इस जिले में स्कूल बंद : पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 30-31 को रहेगा अवकाश, DM ने जारी किया आदेश
Aug 29, 2024 16:41
Aug 29, 2024 16:41
- पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर DM ने जारी किया आदेश
- 30,31 अगस्त को विद्यालय रहेंगे बंद
- कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में छुट्टी का आदेश
- जिले के 11 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी अविनाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की पुनः लिखित परीक्षा 30 और 31 अगस्त को होगी। इसी के चलते परीक्षार्थियों और अन्य लोगों के आवागमन में बढ़ोतरी और यातायात को सुगम बनाने के लिए, इन दोनों दिनों को जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल बंद रहेंगे। माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म से संबंधित कार्य प्रधानाचार्यों द्वारा पूरा किया जाएगा। 01 सितंबर को रविवार होने के कारण विद्यालयों में अवकाश रहेगा, जिससे इंटर तक के सभी छात्रों को लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी।
11 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
बता दें कि अम्बेडकरनगर में 30 अगस्त को 11 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। पुलिस भर्ती परीक्षा को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। गौरतलब है कि पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई थी और 31 अगस्त तक चलेगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर uppbpb.gov.in पर जारी होगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के परिणामों के संबंध में नवीनतम जानकारी के अनुसार, परीक्षा पूरी होने के बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी कर सकता है। यह परीक्षा राज्य के 67 जिलों में कुल 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
पुलिस भर्ती परीक्षा में इतने उम्मीदवार शामिल
पहले दिन की परीक्षा में कुल 79.11 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। पहली शिफ्ट में, 4,09,720 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए, जिनमें से 3,21,265 ने परीक्षा दी। दूसरी शिफ्ट में, 4,09,880 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया और 3,27,167 ने परीक्षा में भाग लिया। 24 अगस्त की परीक्षा के लिए 8,24,573 उम्मीदवारों में से 6,57,443 ने परीक्षा दी, जबकि 25 अगस्त को 6,78,767 अभ्यर्थी शामिल हुए।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें