अंबेडकरनगर की तमसा नदी में मिली मृत मछलियां : चीनी मिल से जहरीला पानी छोड़ने का आरोप, जांच के लिए भेजा सैंपल

चीनी मिल से जहरीला पानी छोड़ने का आरोप, जांच के लिए भेजा सैंपल
UPT | AI Generated

Jan 09, 2025 21:27

अंबेडकरनगर की तमसा नदी में गुरुवार को अचानक बड़ी संख्या में मछलियों और अन्य जलचर प्राणियों के मरने से हड़कंप मच गया...

Jan 09, 2025 21:27

Ambedkar Nagar News : अंबेडकरनगर की तमसा नदी में गुरुवार को अचानक बड़ी संख्या में मछलियों और अन्य जलचर प्राणियों के मरने से हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस घटना का कारण नदी में जहरीले पानी का प्रवाह हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए।

मछलियों की हलचल देख लोगों की भीड़ जुटी
अकबरपुर के पुरानी तहसील क्षेत्र में स्थित गायत्री मंदिर के पास गुरुवार को पानी में मछलियों की हलचल देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ लोग मछलियों को पकड़ने में लग गए, लेकिन करीब आधे घंटे बाद ही नदी की सतह पर बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां दिखने लगीं, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।



चीनी मिल से छोड़ा जहरीला पानी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नदी में एक चीनी मिल से जहरीला पानी छोड़ा गया, जिसके कारण मछलियों समेत अन्य जलीय जीवों की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि ऐसा मामला पहले भी सामने आ चुका है। पिछले साल भी इसी तरह मिल से दूषित पानी छोड़े जाने के कारण नदी का पानी प्रदूषित हुआ था।

SDM और EO ने सैंपल भिजवाया
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अरविंद त्रिपाठी और ईओ बीना सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का मुआयना किया और नदी के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस घटना से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई और नदी के प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस उपायों की मांग कर रहे हैं।

Also Read