Mahakumbh Mela 2025 : यूपी-एमपी सीमा पर देर-रात अलर्ट, DIG पूरी तरह चौकस, लोगों पर कड़ी नजर

यूपी-एमपी सीमा पर देर-रात अलर्ट, DIG पूरी तरह चौकस, लोगों पर कड़ी नजर
UPT | यूपी-एमपी सीमा पर हाई अलर्ट, DIG की कड़ी निगरानी

Jan 10, 2025 07:04

UP MP Border : महाकुंभ के आयोजन से पहले झांसी जिले स्थित यूपी-एमपी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए खुद DIG केशव कुमार चौधरी देर-रात पहुंचे। पुलिस कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए।

Jan 10, 2025 07:04

Jhansi News : प्रयागराज में 13 जनवरी से भव्य, दिव्य और नव्य महाकुंभ का शुभारंभ होगा। महाकुंभ को देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. इसी कड़ी में महाकुंभ को देखते हुए झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र की यूपी-एमपी सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए खुद झांसी रेंज डीआईजी केशव कुमार चौधरी देर-रात पहुंचे। और SHO चिरगांव तुलसीराम पांडे सहित सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।  

सीमा सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने सीमावर्ती क्षेत्रों और बॉर्डर चेक पोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी-एमपी सीमा पर तैनात सभी एजेंसियां पूरी तरह चौकस है। सीमा से सभी आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कुंभ को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। 
बताते चलें, डीजीपी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अंतर्राज्यीय बॉर्डर और सभी जनपद की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 

महाकुंभ 2025: आस्था और सुरक्षा का संगम
महाकुंभ, विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस विशाल आयोजन की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती होती है। उत्तर प्रदेश पुलिस इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाकर, पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि महाकुंभ शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो।

Also Read