कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शुक्रवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।
Kanpur News: शहर के विभिन्न इलाकों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित,जानें क्या है कटौती का पूरा शेड्यूल
Jan 10, 2025 09:43
Jan 10, 2025 09:43
Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शुक्रवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।
इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
बता दें की केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अहिरवां और एच ए एल अंर्तगत सुबह 10 से 5 बजे तक,गोविंदनगर में सी,के और डी ब्लॉक में 11 से साढ़े 5 बजे तक बिजली की कटौती रहेगी।वही दहेली सुजानपुर में 12 से 3 बजे तक, पी रोड आचार्य नगर, जीटी रोड,भन्नाना पुरवा,लेनिन पार्क में 12 से 3, मछरिया गढ़ी,वाटरपार्क,टेलीफोन एक्सचेंज,बौद्धनगर,सुजातगंज में 11 से 5 बजे तक, पोखरपुर डी ब्लॉक,श्यामनगर में 11 से 3 बजे तक खलासी लाइन,तिलक नगर में 11 से1 बजे तक नवाबगंज,विष्णुपुरी में 11 से 1 बजे तक सिंहपुर में 11 से 3 बजे तक,विकासनगर में 11 से 4 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
Also Read
10 Jan 2025 11:07 AM
कानपुर कमिश्नरेट की स्वरूप नगर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। स्वरूप नगर पुलिस ने सीसामऊ विधानसभा से नवनिर्वाचित सपा विधायिका नसीम सोलंकी को धमकाने के मामले में बीजेपी नेता धीरज चड्डा को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें