अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले, चुनावी माहौल में एक बड़ा विवाद सामने आया है। सपा प्रत्याशी के समर्थक पर वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगा है...
चुनाव से एक दिन पहले कटेहरी में बवाल : सांसद लालजी वर्मा के स्कूल का प्रबंधक वोट खरीदते गिरफ्तार, SST ने की कार्रवाई
Nov 19, 2024 16:40
Nov 19, 2024 16:40
यह भी पढ़ें- 'ये मणिपुर नहीं, सीसामऊ है' : अखिलेश ने तस्वीर जारी कर उठाए सवाल, कहा- जनता में भय का माहौल
सांसद के स्कूल का प्रबंधक धरा गया
बताया जा रहा है कि मरथुवा में सोमनाथ वर्मा, जो भूटकून वर्मा के बेटे हैं और मरथुवा निवासी हैं, अपनी दुकान के सामने बैठकर मतदाताओं को पर्ची के साथ पैसे देकर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रलोभन दे रहे थे। एसएसटी टीम को सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो सोमनाथ वर्मा ने कोई अधिकार पत्र नहीं दिखाया। उसने खुद को आदर्श बालिका इंटर कॉलेज भुवालपुर, थाना इब्राहिमपुर में प्रबंधक बताया, जो सांसद लालजी वर्मा के विद्यालय के रूप में जाना जाता है।
नोटों की गड्डी बांटते का वीडियो वायरलअम्बेडकरनगर : कटेहरी विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले, चुनावी माहौल में एक बड़ा विवाद सामने आया है। सपा प्रत्याशी के समर्थक पर वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं समर्थक वोटों को प्रभावित करने के लिए न केवल नोटों की गड्डियां बांट रहे हैं, बल्कि बैलेट… pic.twitter.com/BlhX8Snnuj
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 19, 2024
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नोटों की गड्डी के साथ मतदाता पर्ची लिए बैठा है। वह मतदाताओं को सपा के निशान को दिखाकर उन्हें प्रलोभन दे रहा है और इसके साथ ही पैसे भी बांट रहा है। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और युवक के पास से अनाधिकृत वोटर पर्ची के साथ 26,200 रुपये की नकद राशि बरामद की। एसओ अहिरौली, सुनील पांडेय ने बताया कि यह कृत्य धारा 170(1)1 Bns और धारा 171(ग), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चुनावी मैदान में ये प्रत्याशी
वहीं 2022 के चुनाव में कटेहरी सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने जीत दर्ज की थी। इस दौरान, लालजी वर्मा ने अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर शानदार जीत हासिल की और सांसद बने। लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में रिकॉर्ड वोट प्राप्त किए थे, जहां वे भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय से 17,000 वोटों से आगे रहे थे। अब कटेहरी में उपचुनाव होने जा रहे हैं और सपा ने इस सीट पर अपनी प्रत्याशी के रूप में लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट दिया है। दूसरी तरफ भाजपा की ओर से इस उपचुनाव में धर्मराज निषाद मैदान में हैं। कटेहरी उपचुनाव इस बार काफी रोचक होने की संभावना है, क्योंकि दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
सीएम योगी ने ली है जिम्मेदारी
कटेहरी उपचुनाव की जिम्मेदारी खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली है और वह अब तक इस सीट पर चार बार प्रचार करने पहुंच चुके हैं। वहीं, इस चुनावी मुकाबले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से अमित वर्मा भी मैदान में हैं, जो सपा का समीकरण बिगाड़ते हुए भाजपा को फायदा पहुंचा सकते हैं। भाजपा ने सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए, टिकट की रेस में शामिल नेताओं के जख्मों पर नमक छिड़का है, जिससे चुनावी माहौल और भी गरमाया हुआ है।
Also Read
19 Nov 2024 04:16 PM
दुल्हन ने साफ तौर पर कहा कि "मैं ग्रेजुएट हूं और लड़का हाईस्कूल भी पास नहीं कर पाया है। मैं उससे शादी नहीं कर सकती।" लड़की की यह बात सुनते ही पूरे स्थान पर सन्नाटा छा गया और परिवार के लोग दंग रह गए... और पढ़ें