मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों की समीक्षा की...
8 सितंबर को अम्बेडकरनगर आएंगे सीएम योगी : 13 अरब की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, कई युवाओं को रोजगार
Sep 07, 2024 19:36
Sep 07, 2024 19:36
- 8 सिंतबर को अम्बेडकरनगर पहुंचेंगे सीएम योगी
- 13 अरब से अधिक की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
- डीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
डीएम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक कार्य समय पर पूरा किए जाएं।
विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
डीएम अविनाश सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भीटी तहसील के हीड़ी पकड़िया में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, सीएम जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डेमो चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। रोजगार मिशन के तहत चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे और लगभग 5000 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था सुचारू बनाने का निर्देश
जनसभा के आयोजन की सफलतापूर्वक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने विशिष्ट अतिथियों और आम जनता की वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हेलीपैड, मंच और अन्य आवश्यक तैयारियों को तेजी से पूरा करने पर भी जोर दिया है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल ट्रेड शो में चमकेगा यूपी का हैंडलूम और टेक्सटाइल्स : 25-29 सितंबर को आयोजन, 500 स्टॉल्स में होगा प्रदर्शित
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें