बिजली विभाग किसानों को नलकूप कनेक्शन के साथ-साथ आवश्यक सामग्रियों का एक किट भी उपलब्ध कराएगा। इस किट में ट्रांसफार्मर, पोल, तार, इंसुलेटर, क्लैंप और जीआई तार जैसे महत्वपूर्ण सामान शामिल होंगे...
अंबेडकरनगर में बिजली विभाग की नई पहल : नलकूप के लिए अब किसानों को नहीं लगाने होंगे चक्कर, एक किट में मिलेगी पूरी सामग्री
Nov 01, 2024 13:52
Nov 01, 2024 13:52
- किसान हित में बड़ा फैसला
- मुफ्त बिजली के बाद एक और सौगात
- नलकूप सामग्री किट से किसानों को मिलेगी राहत
सरकार ने की थी घोषणा
जनपद में नलकूप उपभोक्ताओं की संख्या 10 हजार से अधिक है और मुफ्त बिजली मिलने के कारण यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बिजली विभाग के लिए किसानों को सामग्री उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण हो गया था। प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, जिससे स्थिति और जटिल हो गई थी।
एकसाथ मिलेगी सारी सामग्री
किसानों को अक्सर नलकूप सामग्री के लिए कार्यालयों में बार-बार दौड़ना पड़ता था। कभी उन्हें ट्रांसफार्मर मिलता, तो कभी पोल या तार। इस परेशानी को देखते हुए बिजली विभाग ने सभी आवश्यक सामग्री एक साथ प्रदान करने का निर्णय लिया है। अधीक्षण अभियंता गिरीश नरायण मिश्र ने इस नई व्यवस्था की पुष्टि की है।
सामग्री किट से किसानों को मिलेगी सहायता
अब से, नलकूप कनेक्शन के स्वीकृत होते ही किसानों को सामग्री के लिए अधिक दौड़-भाग नहीं करनी पड़ेगी। सभी सामान एक साथ किट के रूप में स्टोर से उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफार्मर की कोई कमी न हो और पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखा जाए। इस किट में ट्रांसफार्मर, पोल, तार, इंसुलेटर, क्लैंप और जीआई तार आदि शामिल हैं।
किसानों कि दैनिक जरूरतें होंगी पूरी
यह नई पहल न केवल किसानों को सामान लेने के लिए ज्यादा चक्कर लगाने की परेशानी से राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करेगी। गिरीश नरायण मिश्र ने कहा कि यह कदम किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत होगा, जिससे उनकी दैनिक जरूरतें आसानी से पूरी हो सकेंगी।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ-2025 : आज से रेलवे का टोल फ्री नंबर शुरू, श्रद्धालुओं को मिलेगी सारी जानकारी
Also Read
22 Nov 2024 05:48 PM
अमेठी जिले में सड़क हादसे में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह सपा कार्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा से लौट रहे थे। और पढ़ें