अंबेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में चौकी रफीगंज के दरोगा...
अंबेडकरनगर में एसपी की सख्त कार्रवाई : संदिग्धों को छोड़ने वाले चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
Jan 16, 2025 14:23
Jan 16, 2025 14:23
संदिग्धों को चौकी से छोड़ा
मामला 11 जनवरी का है जब पुलिसकर्मियों को अवैध हथियार रखने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने हाफिजपुर थाना कटका के सुहानी निवासी और आजमगढ़ के एक व्यक्ति को पकड़ा और चौकी लाए, लेकिन इन पुलिसकर्मियों ने न तो इन संदिग्धों पर कोई कार्रवाई की और न ही इस बारे में थाने या वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। इसके अलावा इन पुलिसकर्मियों ने उसी रात दोनों संदिग्धों को चौकी से छोड़ भी दिया जिससे मामले में गंभीर लापरवाही उजागर हुई।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुई जांच
स्थानीय लोगों की शिकायत पर सीओ जलालपुर ने मामले की जांच शुरू की। जांच में पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा कि उन्होंने विभाग को गुमराह किया और महत्वपूर्ण सूचनाएं छिपाई। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने सभी चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी केशव कुमार ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
16 Jan 2025 04:51 PM
मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा के बाद भाजपा उम्मीदवार चन्द्रभानु पासवान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया... और पढ़ें