मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा के बाद भाजपा उम्मीदवार चन्द्रभानु पासवान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया...
मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु ने 3 सेट में किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद
Jan 16, 2025 17:08
Jan 16, 2025 17:08
Ayodhya News : मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा के बाद भाजपा उम्मीदवार चन्द्रभानु पासवान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया। इस नामांकन के दौरान प्रदेश सरकार के छह मंत्री भी उपस्थित रहे। नामांकन के बाद चन्द्रभानु ने कहा कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए केवल भाजपा की ओर देख रहे हैं। अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों को देखकर अब मिल्कीपुर में भी बदलाव नजर आएगा।
17 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि
जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जानकारी दी कि रिटर्निंग ऑफिसर और उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के अनुसार, विधानसभा उप निर्वाचन 2025 के तहत 273-मिल्कीपुर (अजा) में नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 17 जनवरी तक जारी रहेगी। आज, 16 जनवरी को 02 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने तीन सेटों में नामांकन किया, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त, 03 प्रत्याशियों ने 01-01 सेट में नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 17 जनवरी 2025 है।
सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन पत्र दाखिल
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व सांसद पुत्र अजीत प्रसाद ने बुधवार को ही दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अजीत प्रसाद ने जीत का दावा कर कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने तय कर लिया है मुझे विधायक बनाएगी। यहां लड़ाई घर और बाहर वाले की है। कहा कि मैं मिल्कीपुर का रहने वाला हूं और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान रुदौली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं।