समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि इन तीनों पार्टियों में लोग सिर्फ अपने पार्टी का बाजा बजाते हैं। जबकि नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह ने पूरे देश में राजभर का...
ओमप्रकाश राजभर का तंज : कहा- 'अखिलेश, राहुल अगर बच्चा हैं तो हम उनके चच्चा'
May 19, 2024 17:53
May 19, 2024 17:53
- अखिलेश यादव अपने पिता की विरासत में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने : राजभर
- वे एसी में बैठने वाले हैं जबकि हम नॉन एसी वाले हैं : ओमप्रकाश राजभर
अंबेडकरनगर में रैली को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पत्रकार ने पूछा था कि अखिलेश और राहुल दोनों बच्चे घूम रहे हैं, साथ ही कुछ बोल रहे हैं। तो मैंने उसने कहा कि अगर ये दोनों बच्चा हैं तो हम उनके अच्छा हैं। आगे उन्होंने जोड़ा कि ये दोनों एसी में बैठने वाले हैं जबकि हम नॉन एसी वाले हैं। रैली में बोलते हुए राजभर ने कहा कि अगर ये दोनों कुछ देर के लिए धूप में निकल जाएं तो वापस लौट जाएंगे। अंबेडकरनगर सीट से भाजपा नेता रितेश पांडेय चुनावी मैदान में हैं। उनके समर्थन में राजभर रैली को संबोधित कर रहे थे।
अंबेडकरनगर में रैली को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला, कहा- अखिलेश, राहुल अगर बच्चा हैं तो हम उनके चच्चा हैं।@oprajbhar @yadavakhilesh @RahulGandhi #lokbaSabhaelections2024 #लोकसभा_चुनाव #AmbedkarNagar pic.twitter.com/P5RYJlO4qw
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 19, 2024
पूर्वांचल में सपा का खाता नहीं खुलेगा- राजभर
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि इन तीनों पार्टियों में लोग सिर्फ अपने पार्टी का बाजा बजाते हैं। जबकि नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह ने पूरे देश में राजभर का बाजा बजवा दिया। आगे उन्होंने जोड़ा कि अखिलेश यादव अपने पिता की विरासत में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। राहुल गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल दगा हुआ कारतूस हैं। इन सबके साथ चुनावी नतीजे पर बोलते हुए सुभासपा के अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें