अंबेडकरनगर में धान खरीद की तैयारियां जोरों पर : इस तारीख से होगी शुरुआत, 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित

इस तारीख से होगी शुरुआत, 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित
UPT | धान खरीद की तैयारियां जोरों पर

Aug 19, 2024 01:51

किसानों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे अपनी फसल को सरकारी समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित...

Aug 19, 2024 01:51

Short Highlights
  • धान खरीद की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी
  • धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित
  • किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है
Ambedkar Nagar News : अंबेडकरनगर जिले में इस साल धान खरीद की प्रक्रिया 1 नवंबर से प्रारंभ होगी। किसानों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे अपनी फसल को सरकारी समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो किसानों के लिए एक आकर्षक ऑफर है।

पंजीकरण कराना अनिवार्य
खरीद प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। यह पंजीकरण 15 जुलाई, 2024 से खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर शुरू हो चुका है। किसान स्वयं या जनसुविधा केंद्र अथवा साइबर कैफे के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। इस साल ओटीपी आधारित पंजीकरण प्रणाली लागू की गई है, जिसमें किसानों को अपना वर्तमान मोबाइल नंबर देना होगा।



किसानों को देनी होगी जानकारी
पंजीकरण प्रक्रिया में किसानों को अपनी खतौनी का खाता संख्या दर्ज करना होगा, साथ ही कुल रकबा और बोए गए धान का क्षेत्रफल भी बताना होगा। इस जानकारी का सत्यापन संबंधित तहसील द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। धान बेचते समय किसानों को पंजीयन प्रपत्र के साथ खतौनी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति लानी होगी।

जल्द पंजीकरण कराने के लिए किया गया आग्रह
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने किसानों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें। उन्होंने यह भी बताया कि जो किसान रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं खरीद के लिए पंजीकृत हो चुके हैं, उन्हें नया पंजीकरण नहीं कराना होगा। हालांकि, उन्हें अपने मौजूदा पंजीकरण को संशोधित करके या बिना संशोधन के दोबारा लॉक कराना आवश्यक होगा।

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बिजली बिल में बड़ी राहत : मऊ में एकमुश्त समाधान योजना की अवधि बढ़ी, 100 प्रतिशत तक मिलेगी छूट

Also Read

भगवान गणेश की प्रतिमा का किया गया विसर्जन, डीजे की धुन पर जमकर झूमे लोग

16 Sep 2024 09:01 PM

बाराबंकी Barabanki News :  भगवान गणेश की प्रतिमा का किया गया विसर्जन, डीजे की धुन पर जमकर झूमे लोग

जनपद बाराबंकी तहसील हैदरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरावा में ठाकुर शिवम सिंह ने अपने निजी आवास पर गणेश चतुर्थी का आयोजन... और पढ़ें